अश्लील चैट के मामले में दो प्रोफेसर के खिलाफ यौन उत्पीड़न की एफआईआर

(हरियाणा) जींद सदर थाना पुलिस ने चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी में तैनात दो प्रोफेसर कपिल और संदीप के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट और यौन उत्पीड़न की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है। छात्रों के साथ अश्लील चैट प्रकरण में महिला आयोग के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की।

6 महीने पहले तीन प्रोफेसरों ने छात्रों के साथ की थी अश्लील चैट : एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि यौन उत्पीड़न मामले में मीडिया में तीन प्रोफेसर के नाम होने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस के पास जो शिकायत आई है उसमें कपिल और संदीप के नाम सामने आए हैं। वीरवार को महिला आयोग ने पुलिस को 24 घंटे में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। 24 घंटे से पहले ही पुलिस की जांच कमेटी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोप है कि यूनिवर्सिटी में करीब 6 महीने पहले तीन प्रोफेसरों ने छात्रों के साथ अश्लील चैट की थी। पिछले कई दिनों में यह मामला यूनिवर्सिटी प्रशासन के सामने चल रहा था।

तीनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर इंटरनल जांच के आदेश : यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इन तीनों प्रोफेसर को सस्पेंड कर इंटरनल जांच के आदेश दिए थे। जब यह मामला पुलिस के सामने आया तो पुलिस ने इस मामले में एएसपी सोनाक्षी सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें सीआरएसयू चौकी की प्रभारी और सिविल लाइन थाना प्रभारी भी शामिल रही। टीम की रिपोर्ट के आधार पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने कहा कि पुलिस ने अभी दो प्रोफेसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है, तीसरे के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई होगी। किसी भी व्यक्ति को महिलाओं का अपमान करने की इजाजत नहीं दी जा सकती।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *