मुरादाबाद में बीएलओ ने दी जान, तीन पेज के सुसाइड नोट में लिखा दर्द

vardaannews.com

(उत्तर प्रदेश) विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान में लगे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) सर्वेश सिंह ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जान देने से पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को संबोधित तीन पेज के सुसाइड नोट में उन्होंने अपना दर्द बयां किया है। सुसाइड नोट के अनुसार पहली बार बीएलओ बने और लक्ष्य समय से ना पूरा न कर पाने से तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। वहीं शिक्षक की पत्नी बबली के अनुसार एसआइआर शुरू होने के साथ 8 दिन बाद पति को ड्यूटी पर लगाया गया। कोई ट्रेनिंग नहीं दी गई। फिर काम का दबाव बनाया जाने लगा। जेल भेजने की धमकी दी जाने लगी। इससे पति परेशान रहने लगा। स्वजन आश्रित को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। जिला प्रशासन का कहना है कि सर्वेश की पत्नी की नौकरी, आर्थिक सहायता के साथ ही बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।

मुरादाबाद के बहेड़ी ब्रह्मान गांव के सर्वेश पास के ही गांव जाहिदपुर के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षक थे। उन्हें बूथ नंबर-406 का बीएलओ नियुक्त किया गया था। इस बूथ पर 1015 वोटर थे। जिसमें 672 वोटर का डाटा फीड हो चुका है। उनकी पत्नी ने बताया कि शनिवार रात वह बच्चों संग लेटे हुए थे। सुबह में नहीं दिखे तो स्वजन को जगाया। पड़ताल करने पर नीचे कमरे में कुंडे के सहारे उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला। एसआइआर के दबाव में आत्महत्या का पता चलने पर पुलिस ने कमरे की जांच की। ड्रेसिंग टेबल पर डायरी के नीचे तीन पन्नों का सुसाइड नोट मिला। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि सर्वेश ने इस घटना से पहले अपने बेडरूम में पंखे से लटकने का प्रयास किया था।

शिक्षक ने एसआइआर गणना-प्रपत्र का टारगेट पूर्ण न होने के संबंध में लिखा की पहली बार यह काम मिला। इसकी जानकारी न होने के कारण दिन-रात मेहनत के बाद भी अपना टारगेट पूरा नहीं कर पा रहा हूं। मेरे परिवार ने बहुत हौसला बढ़ाया, मगर मैं हार गया। कहने को तो बहुत कुछ बाकी है पर समय बहुत कम है। मेरी चार छोटी बेटियां है। बेटियों का ख्याल रखना। बहुत मासूम है। मैं लिखते समय बहुत पीड़ा महसूस कर रहा हूं। अगर समय ज्यादा होता तो शायद मैं इस कार्य को पूर्ण कर देता, लेकिन यह समय मेरे लिए पर्याप्त नहीं था। मुझे माफ कर देना मैं जीना तो चाहता हूं पर क्या करूं। अपना ख्याल रखना। इसका केवल मैं ही जिम्मेदार हूं। पुलिस को सर्वेश का 2 मिनट 40 सेकंड का वीडियो भी मिला है। इसमें सर्वेश फूट-फूट कर रोते हुए पूरी व्यथा बयां कर रहे हैं। माना जा रहा है कि शनिवार को ही दिन में किसी वक्त वीडियो बनाया गया है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *