(लखनऊ) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने कोडीन युक्त सिरप की अवैध बिक्री भंडारण मामले में जौनपुर, सोनभद्र, भदोही, लखीमपुर खीरी, प्रयागराज और बहराइच की 11 दवा फर्मों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कराई है। बहराइच में बिना नाम की अवैध फर्म कोडीन युक्त सिरप बिक्री कर रही थी। सभी फर्म एबाट हेल्थ केयर, लैबोरेट फार्मास्यूटिक और थ्री बी हेल्थ केयर की सप्लाई चैन से जुड़ी थी।
एफएसडीए आयुक्त रोशन जैकब के अनुसार जौनपुर की वान्या एनप्राइज के विशाल उपाध्याय, आकाश मेडिकल स्टोर के आकाश मौर्य, मनीष मेडिकल स्टोर के अरुण सोनकर, शिवम मेडिकल स्टोर के शिवम कुमार मौर्य के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर कराई गई है। सोनभद्र के मां कृपा मेडिकल स्टोर के सत्यम कुमार, दिलीप मेडिकल स्टोर के दिलीप कुमार, लखीमपुर खीरी के पियूष मेडिकल स्टोर के सरोज कुमार मिश्रा, प्रयागराज के एमके हेल्थ केयर में मो. सैफ, बहराइच की बिना नाम की अवैध फॉर्म के नीरज कुमार दीक्षित के नाम भी एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर कराई गई है।
उन्होंने बताया कि अब तक वाराणसी के 28, जौनपुर के 16, कानपुर के 8, लखीमपुर खीरी के चार, लखनऊ के तीन फर्मो सहित 98 एफआईआर कराई जा चुकी है। इन फर्मो ने कोडीन युक्त सिरप व अन्य नारकोटिक्स दवाइयों की डॉक्टर के पर्चे की जगह अवैध बिक्री की है। इन दवाइयां को अवैध तरीके से नशे के इस्तेमाल के लिए बेचा गया। एफएसडीए ने सभी जिलो में नारकोटिक्स दवाइयां की बिक्री के संबंध में जरूरी मानकों का पालन करने और उससे जुड़ी कार्रवाई की। निगरानी के लिए सभी जिला अधिकारियों को दिशा निर्देश भी जारी किए हैं। इनके संबंध रांची के शैली ट्रेडर्स से भी जुड़े पाए गए।
प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी गिरोह के सरगना शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद को सोनभद्र पुलिस ने रविवार दोपहर कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। भोला प्रसाद थाईलैंड और वहां से सिंगापुर भागने की फिराक में था। भोला प्रसाद के साथ ही दो अन्य आरोपितों सत्यम और विजय के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात को मुकदमा दर्ज किया था। भोला प्रसाद को ट्रांजिट रिमांड पर सोनभद्र लाया जाएगा। शुभम पहले ही दुबई भाग चुका है। एक अन्य आरोपित को भी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है।
जांच में सामने आया कि भोला प्रसाद ने रांची स्थित अपनी कंपनी मैसर्स शैली ट्रेडर्स के माध्यम से बड़े पैमाने पर कफ सिरप की फर्जी बिलिंग कर अलग-अलग जनपदों में उनका अवैध वितरण किया। एसआईटी जांच में भदोही, चंदौली, वाराणसी और सोनभद्र में फर्जी फर्मो के जरिए कोडीन युक्त कफ सिरप की बिलिंग कर लगभग 25 करोड रुपए के लेनदेन का पता चला है। इसमें इस्तेमाल किए गए बैंक खातों को फ्रीज कर दिया गया है। 18 अक्टूबर को सोनभद्र में जांच के दौरान दो कंटेनरों से 1,19,675 शीशी कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद की गई है। सोनभद्र पुलिस ने गाजियाबाद में संयुक्त कार्रवाई कर कर ट्रैकों से भारी मात्रा में कफ सिरप और 20 लाख रुपए की नगदी बरामद की थी।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



