बारात में नोट लूट रहे नाबालिक के सिर में सीआईएसएफ जवान ने गोली मारी

(नई दिल्ली) मानसरोवर पार्क थाने के पास शनिवार रात को बारात में घुड़चढ़ी के दौरान समुदाय भवन के गेट पर नोट लूट रहे 14 वर्षीय नाबालिक के सिर में सीआईएसएफ के जवान ने पिस्तौल से गोली मार दी। गंभीर हालत में नाबालिक को डॉक्टर हेडग़ेवार अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या व आर्म्स एक्ट समेत कहीं धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे रविवार सुबह इटावा जिले के भरथना गांव में उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित की पहचान मदन गोपाल तिवारी के रूप में हुई है। वह दूल्हे की बुआ का बेटा है। सीआईएसएफ से छुट्टी लेकर शादी समारोह में शामिल हुआ था। उसकी तैनाती कानपुर में है।

जानकारी के अनुसार साहिल परिवार के साथ नत्थू कॉलोनी की झुग्गियों में रहता था। परिवार में माता-पिता और दो भाई हैं। पिता सिराजुद्दीन पेशे से कामगार है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा पढ़ाई नहीं करता था। शनिवार रात को वह अपने छोटे भाई व दोस्तों के साथ मानसरोवर पार्क गया था। करीब 10:30 बजे उनका छोटा बेटा भागता हुआ घर आया। उसने बताया की बारात में शामिल लोग डांस करते हुए नोट लूटा रहे थे। साहिल नोट लूटने लगा। उसे एक व्यक्ति ने पड़कर पहले उसकी पिटाई की और फिर जेब से पिस्तौल निकालकर उसके सिर में गोली मार दी।

शनिवार रात को सुल्तानपुरी से बारात मानसरोवर पार्क पहुंची। बारात में शामिल लोग नाच रहे थे। ढोल बज रहे थे और लोग नोट लूटा रहे थे। समुदाय भवन के गेट के पर दुल्हन का परिवार स्वागत के लिए खड़ा था। इस दौरान यह वारदात हुई।

शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ कर पुलिस पता लग रही है की वारदात में कोई और तो शामिल नहीं था। आरोपित सीआईएसएफ में तैनात है। उसके पास से बरामद पिस्टल के लाइसेंस की जांच की जा रही है की असली है या फर्जी। शराब के नशे में वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात के बाद वह से दिल्ली से इटावा भाग गया था।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *