सीबीएसई परीक्षा मोड में, 10वीं और 12वीं की मार्किंग का पैटर्न किया जारी

vardaannews.com

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) शिक्षा स्तर 2025-26 की फाइनल परीक्षा के मोड में आ चुका है। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में किस विषय में अंक वितरण कैसा होगा, इसके बारे में भी सूचना जारी कर दी है। यह सूची देश ही नहीं विदेश में चल रहे करीब 250 स्कूलों पर भी लागू होगी।

अंबाला में सीबीएसई से संबंधित करीब 112 स्कूल है, जो इस सूची को लेकर तैयारी कर रहे हैं। प्रारंभिक तौर पर अभी दोनों कक्षाओं के विषय व भाषा की परीक्षाओं इंटरनल असेसमेंट (आइए) और प्रैक्टिकल परीक्षा के अंकों को लेकर जानकारी दी है। मेजर आरएन कपूर डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य डॉ जयदेव शर्मा का कहना है की सूची जारी हुई है, जिसको चेक किया जा रहा है।

इस तरह से अंकों का वितरण : सीबीएसई द्वारा दसवीं के विषयों की मार्किंग कैसे करनी है इसकी सूचना जारी की है। इसके तहत कुल 83 विषय लिए हैं। इसमें थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट व इंटरनल असेसमेंट के आधार पर अंकों का वितरण किया गया है। भाषा विषयों की बात करें तो इसमें थ्योरी के 80 नंबर रखे हैं। इसके अलावा कई विषयों में थ्योरी के 50 अंक रखे गए हैं। कुछ पेपर की अवधि 2 घंटे है, जबकि अधिकतर की 3 घंटे रखी है। परीक्षा 100 नंबरों की होगी, जबकि इसमें बाहर से प्रेक्टिकल एग्जामिनर को नहीं भेजा जाएगा। यानी स्कूल अपने स्तर पर ही एग्जामिनर तय करेगा।

12वीं के 121 विषयों के अंकों का वितरण तय : इसी तरह सीबीएसई द्वारा 12वीं में कुल 121 विषयों में परीक्षा ली जाएगी। इसमें संबंधित संकाय के अलावा भाषा व अन्य विषय शामिल है। इसके तहत 79 विषयों में बाहरी एग्जामिनरों की तैनाती सीबीएसई करेगा। जिस विषय में थ्योरी के अंक 80 है, वहां इंटरनल असेसमेंट 20 नंबर का होगा। जिसमें इंटरनल असेसमेंट नहीं है, वहां प्रोजेक्ट के 20 नंबर दिए जाएंगे। जहां थ्योरी के 70 अंक है, तो वहां प्रैक्टिकल के 30 अंक होंगे, जबकि थ्योरी के 30 अंक है, तो प्रैक्टिकल के 70 अंक होंगे। इसी तरह किसी विषय में थ्योरी के 50 और प्रैक्टिकल के 50 अंक है, जबकि कुछ में यह अनुपात 60 और 40 अंकों का है। सीबीएसई द्वारा 30 अक्टूबर को डेट शीट जारी कर दी गई थी, जबकि फाइनल परीक्षाएं 17 फरवरी से आरंभ होगी। ऐसा पहली बार हुआ है, जब डेट शीट और फाइनल परीक्षाओं में विद्यार्थियों को इतना लंबा समय तैयारी के लिए मिला है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *