आइजी पूरन कुमार के गनमैन के विरुद्ध 17 पेज की चार्जशीट तैयार

vardaannews.com

(हरियाणा) पुलिस ने रोहतक रेंज के दिवगंत आईजीपी वाई पूरन कुमार के सहयोगी रहे ईएएसआई सुशील कुमार के खिलाफ 17 पेज की चार्जशीट तैयार की है। उस पर एक शराब ठेकेदार से 2,50,000 रुपए की रिश्वत मांगने का भी आरोप है। तैयार चार्जशीट में दावा किया गया है कि शिकायतकर्ता द्वारा रिकॉर्ड की गई आवाज का मिलान सुशील कुमार के सैंपल से हो गया है। बातचीत में रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई है। सूत्रों की माने तो चार्जशीट तैयार करने के बाद कोर्ट में चेक भी करवाई गई, मगर पेश नहीं की है।

बता दे की अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज एफआईआर के बाद 7 अक्टूबर को आईपीएस वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ स्थित अपने निवास पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। 14 अक्टूबर को रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने भी आत्महत्या कर ली थी। एसपी सुरेंद्र भोरिया का कहना है कि मामले में चार्जशीट पेश नहीं की गई है।

पुलिस ने चार्ज शीट में किए यह दावे : पुलिस ने कोर्ट की अनुमति से सुशील कुमार का वॉयस सैंपल लिया था, जिसे फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री भेजा गया। एफएसएल की रिपोर्ट्स में शिकायतकर्ता द्वारा रिकॉर्ड की गई आवाज का मिलान सुशील के सैंपल से हो गया। जिससे बातचीत में रिश्वत की मांग की पुष्टि हुई। वीडियो की जांच में भी रिश्वत के लेनदेन के समय सुशील की ठेकेदार के कार्यालय में उपस्थिति साबित हुई है। चार्जशीट में जिक्र है कि पुलिस ने सुशील कुमार के पांच मोबाइल फोन जब्त किए है। कॉल डिटेल से पता चला कि वह आईजी पूरन कुमार सहित कई एसएचओ और क्राइम यूनिट के अधिकारियों के संपर्क में था और कथित तौर पर आईजी के नाम पर पैसे मांग रहा था। पुलिस ने ऑडियो-वीडियो फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए 8 एफएसएल रिपोर्ट और कहीं गैजेट (पेन ड्राइव, 5000 एमबी ऑडियो व वीडियो डिवाइस, ईएएसआई सुशील कुमार की आवाजों के नमूने) को रिकॉर्ड पर रखा है।

सुशील कुमार के मोबाइल से मिले सबूत, सर्किट हाउस में नाम बदलकर रह रहा था : चार्जशीट के अनुसार ईएएसआई सुशील कुमार के मोबाइल फोन से भी काफी जानकारी मिली है। वह पांच फोनों का प्रयोग कर रहा था, जिससे रिश्वत मांगता था। एसीआर ठीक करवाने, ट्रांसफर रुकवाने के नाम पर भी पैसे लेता था। चार्जशीट में बताया गया कि सितंबर 2021 में आईपीएस वाई पूरन कुमार के पास सुशील की अस्थाई ड्यूटी लगी थी। उसके बाद बिना ऑफिशियल ऑर्डर के उनके साथ रह रहा था।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *