(राजस्थान) जयपुर ग्रामीण के मोखमपुरा थाना क्षेत्र के बांडोलाव गांव में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। आधी रात को खेत में लोहे की झोपड़ी में सो रहे प्रेमी और प्रेमिका पर पेट्रोल उड़ेलकर घर वालों ने ही आग लगा दी। आग इतनी तेजी से फैली कि दोनों बचने के लिए करीब 100 मीटर तक चिल्लाते हुए दौड़ते रहे लेकिन कोई बचाने नहीं आया। दोनों गंभीर रूप से झुलस गए, जिन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है। जहां दोनों की हालत गंभीर है।
कैलाश करीब 60% और सोनी 30% तक झुलसी हुई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास और साजिश का मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गंभीर घायल कैलाश चंद गुर्जर (36) खेत की फसल की रखवाली के लिए झोपड़ी में सो रहा था। पुलिस के अनुसार रात 12 बजे से 12:30 बजे के बीच गांव की सोनी देवी झोपड़ी में पहुंची, दोनों के बीच पूर्व संबंध थे। जिसको लेकर परिवारों में मनमुटाव चल रहा था। गंभीर झूलसे कैलाश ने बताया कि आरोपी बीरदीचंद और गणेश मौके पर पहुंचे और आते ही दोनों ने पेट्रोल उड़ेल कर उन पर आग लगा दी। आग लगते ही दोनों चिल्लाते हुए झोपड़ी से बाहर भागे, लेकिन कोई बचाने नहीं आया। वारदात घर से करीब 300 मीटर दूर खेत में हुई। आग लगते ही कैलाश जलती हुई झोपड़ी से बाहर भागा। वह जोर-जोर से बचने के लिए चिल्लाता रहा लेकिन कोई मदद नहीं मिली। 100 मीटर दूर रखें पानी के टब से आग बुझाने का प्रयास किया। इससे आग कुछ कम हुई। परिवार के लोगों ने दौड़कर आग बुझाई। महिला झोपड़ी के पास ही अचेत पड़ी मिली। लोहे की झोपड़ी प्लास्टिक तिरपाल, उन्नी रजाई और प्लास्टिक रस्सी से बंधी थी। एफएसएल टीम ने मौके से जली सामग्री, ज्वलनशील जैसे अवशेष, तिरपाल के टुकड़े और अन्य सैंपल लिए हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



