तस्करों व अपराधियों की 169 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

vardaannews.com

(चंडीगढ़) हरियाणा में ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत अपराधियों को शारीरिक रूप से ही नहीं आर्थिक रूप से भी पंगु बनाने की रणनीति अपनाई गई है। पुलिस ने 201 अपराधियों की 169 करोड रुपए की अवैध संपत्तियों की पहचान की है। काली कमाई से तैयार इन अवैध संपत्तियों को जब्त कर नष्ट किया जाएगा।

पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि अपराध से बनाई गई दौलत अब अपराधियों के किसी काम नहीं आएगी। अवैध कमाई से अर्जित संपत्ति की पहचान करने में सोनीपत जिला सबसे आगे रहा, जहां 44 अपराधियों की संपत्ति चिन्हित की गई है। इसके बाद नूंह (43), फतेहाबाद (38) और पलवल में अपराधियों की संख्या (26) रही। पुलिस ने लगभग 24 लाख रुपए की संपत्ति को अटैच कर दिया है, और 21 लाख की संपत्ति को नष्ट किया जा चुका है। इसके अलावा 32 करोड रुपए की संपत्ति पर कानूनी कार्रवाई अभी प्रक्रियाधीन है।

ऑपरेशन ट्रैकडाउन में अब तक 3066 कुख्यात अपराधियों को जेल भेजा जा चुका है, जबकि अन्य मामलों में 4521 आरोपितों की गिरफ्तारी हुई है। कुल मिलाकर इस ऑपरेशन के दौरान 7587 अपराधियों को पकड़ा गया है। पूरे ऑपरेशन के दौरान मिलेनियम सिटी गुरुग्राम ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया है। यहां 233 मामलों में कार्रवाई करते हुए 304 कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है।

हथियारों और नशा तस्करों पर भी बड़ी कार्रवाई ऑपरेशन ट्रैकडाउन केवल अपराधियों की गिरफ्तारी तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि उनके संसाधनों को नष्ट करने में भी पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। अपराधियों के पास से 161 देसी कट्टे, 146 पिस्टल और 537 कारतूस बरामद किए गए हैं। नशे के सौदागरों से 4.5 किलो से अधिक हेरोइन, 402 किलो चरस, 397 किलो गांजा और 799 किलो चूरा पोस्त की बरामद की की गई है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *