(लुधियाना) जिम जाने वाले युवा मनचाही बॉडी पाने के लिए गाय, भैंस, घोड़े और कुत्तों के हार्मोन इंजेक्शन प्रयोग कर रहे हैं। इससे अंग भी खराब हो रहे हैं। इंजेक्शन इस्तेमाल कर चुके एक व्यक्ति ने बताया कि इनकी लत लग जाती है। इसके बाद बिना इंजेक्शन वर्कआउट करना मुश्किल हो जाता है।
सप्लीमेंट बेचने वाले मोनोफॉस्फेट इंजेक्शन बिना अनुमति बेच रहे हैं। एक वॉयल 8000-10000 तक में देते हैं। इंजेक्शन पर साफ लिखा है कि यह गाय, भैंस, कुत्ते जैसे जानवरों के लिए दिल की नसें खोलने और रक्त प्रवाह बढ़ाने में मददगार है। असिस्टेंट कमिश्नर (ड्रग्स) अमित दुग्गल ने कहा कि इन मामलों की जांच करवाएंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने 2024 में 156 से ज्यादा दवाइयां और उनके कॉम्बीनेशन बेचने पर पाबंदी लगाई थी। इसमें एडेनोसाइन ड्रग्स भी शामिल है। सप्लीमेंट बेचने वाले इसे सरेआम बेच रहे हैं। कानूनन इन्हें पशु दवा विक्रेता ही भेज सकते हैं।
यह इंजेक्शन युवाओं में नपुंसकता बढ़ा रहे : कई बॉडीबिल्डर सिर्फ एक नहीं बल्कि दो तीन स्टेरॉयड का कॉम्बिनेशन लेते हैं। मिर्गी के दौरे, ऑर्गन डैमेज के केस भी काफी आते हैं। हालांकि पहली बार में मरीज नहीं बताते कि वह यह इंजेक्शन ले रहे हैं, लेकिन हिस्ट्री लेने पर और आगे की जांच में पता चलता है कि वह यह इंजेक्शन व स्टेरॉयड ले रहे हैं। जो युवा यह इंजेक्शन लगाते हैं उनके एसजीओटी, एसजीपीटी बढे होते हैं। यह इंजेक्शन लेने वाले युवाओं में नपुंसकता तेजी से बढ़ रही है। किडनी, लिवर डैमेज के अलावा हार्ट अटैक भी तेजी में भी तेजी आई है।
केस नंबर-1. 22 साल की उम्र में ही शुरू हो गया डायलिसिस : 19 की उम्र में लड़के ने जिम में जाना शुरू किया। वहां उसे एएमपी इंजेक्शन के बारे में पता चला। वह बिना किसी सलाह के इंजेक्शन लेने लगा। 22 साल की उम्र में उसका क्रेटानीन लेवल 6 आया। अगली जांच में पता चला की किडनी डैमेज हो चुकी है। तुरंत डायलिसिस की शुरुआत हुई।
केस नंबर-2. लत ऐसी की गहने ही लेकर खरीदने पहुंच गया : 35 साल के शख्स को इंजेक्शन लेकर बॉडी बनाने की लत लग गई। पहले तो बचत से इंजेक्शन लेट रहा था, फिर घर के गहने लेकर दुकान पर पहुंच गया। दोस्तों ने समझाया, परिवार के बारे में सोचने के लिए मजबूर किया। इंजेक्शन के सेहत पर पढ़ने वाले नुकसान के बारे में लगातार काउंसलिंग की और इसे कंट्रोल किया।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



