इस दिवाली इंस्टाग्राम का ‘फन ट्रेंड’ मध्य प्रदेश व उतर प्रदेश में कई बच्चों की आंखों की रोशनी ले बैठा

दीपावली की खुशियों के बाद इस बार सैकड़ो घरों में सन्नाटा पसरा है। कारण है इंस्टाग्राम पर प्रसारित एक फन ट्रेंड। जिसने सैकड़ो बच्चों का जीवन अंधेरे में धकेल दिया। जुगाड़ से बनाई गई कार्बाइड पाइप गन से मध्य प्रदेश में 200 से अधिक बच्चों और लोगों की आंखों को गंभीर नुकसान हुआ है। भोपाल में अकेले 124 लोगों की आंखों को धमाके से क्षति पहुंची है। सभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिन में 6 की आंखों की स्थिति इतनी गंभीर है कि उन्हें प्रत्यारोपण की आवश्यकता होगी। विदिशा में 25, ग्वालियर में 10 और इंदौर में 6 लोगों को आंखों को नुकसान पहुंचा है। कई बच्चों की दृष्टि स्थाई रूप से चली गई है। विदिशा में पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 228 गन और 4 किलो कैल्शियम कार्बाइड बरामद किया गया है।

उधर उत्तर प्रदेश मेरठ में हस्तिनापुर निवासी 17 वर्षीय गौरव की आंख की पुतली फट गई। फतेहपुर के एक किशोर कृष्ण की आंखों को इसी गन से नुकसान पहुंचा है। कानपुर में सात युवकों की आंखें चोटिल हुई है जिनमें तीन का बुधवार को ऑपरेशन किया गया। आसपास के जिलों से भी कानपुर कई लोग पहुंचे। इनमें आठ मामले कार्बाइड वाले पटाखे की चपेट में आने से जुड़े थे। मेरठ में अलीगढ़ में 87 तथा आगरा में 125 से अधिक लोग पटाखा फोड़ने के क्रम में झुलस गए। अलीगढ़ के बरौला जाफराबाद में मंगलवार को गंधक और पोटाश से भरी बोतल फटने से भाई-बहन जुलूस गए। जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज से हायर सेंटर रेफर किया गया। झुलसे एक किशोर की रास्ते में ही मृत्यु हो गई।

दिवाली की रात दिल्ली में आरएमएल,एम्स, सफदरजंग, लोकनायक और जीटीबी अस्पतालों में पटाखों से जल से 449 लोग पहुंचे। अधिकतर को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। वहीं जीटीबी अस्पताल में एक मौत दर्ज की गई। मृतक युवक मुकेश गाजियाबाद के लोनी स्थित में बुध बाजार रोड, चरण विहार का रहने वाला था। एम्स के डॉ. राजेंद्र प्रसाद नेत्र विज्ञान केंद्र में आई इंजरी के साथ 110 घायलों को भर्ती किया गया।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *