डीजीपी ने आधी रात को अंबाला और यमुनानगर में किया निरीक्षण, नाके पर लापरवाही उजागर

हरियाणा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने मंगलवार की रात 10:40 बजे पंचकूला-यमुनानगर राष्ट्रीय मार्ग पर कलानौर नाके का औचक निरीक्षण किया। पंचकूला से करीब 50 किलोमीटर के सफर और 35 मिनट के निरीक्षण में डीजीपी ने कई खामियां पाई। एक स्थान पर रेड बीकन जलती हुई पीसीआर तो मिली लेकिन वाहन के बाहर कोई पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था। यही नहीं आसपास के टोल प्लाजा और ट्रैफिक डायवर्जन पॉइंट पर भी कोई भी पुलिस तैनाती या संकेतक बोर्ड नजर नहीं आया। इसके बाद 12:30 बजे वह अंबाला के साहा थाने में पहुंचे।

डीजीपी ने पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेताया कि रात्रि कालीन गस्त अब केवल औपचारिकता नहीं बल्कि जिम्मेदारी और अनुशासन की कसौटी होगी। उन्होंने सभी नाकों , चौकी और पेट्रोलिंग पॉइंट पर पूरी सतर्कता के साथ मौजूद रहने और हर वाहन की जांच करते हुए ट्रैफिक व्यवस्था व सुरक्षा पर नजर रखने के निर्देश दिए।

डीजीपी ने बताया कि वह चार घंटे तक नाइट पेट्रोलिंग पर रहे और 112 वाहनों, पुलिस चौंकियों, थानों और इंटर-स्टेट और इंटर-डिस्ट्रिक्ट नाकों पर पुलिस की उपस्थिति और कार्य प्रणाली देखी। उन्होंने सभी एसपी और सीपी को निर्देश दिया कि वह भी क्षेत्र का निरीक्षण करें और सुबह 11:00 बजे तक 200 शब्दों में यह रिपोर्ट दें, कि कहां कमी मिली और उसे दूर करने के लिए क्या कदम उठाए गए। डीजीपी ने कहा कि सुरक्षा में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यमुनानगर के एसपी कमलदीप गोयल ने बताया कि डीजीपी ने व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *