भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा भारतीय सेना की अपनी नौकरी में भी प्रमोशन की सीढ़ियां तेजी से चढ़ रहे हैं। नीरज बुधवार को सूबेदार मेजर की रैंक से छलांग लगाते हुए सेना में मानद लेफ्टिनेंट कर्नल बन सैन्य अधिकारी की श्रेणी में आ गए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की मौजूदगी में नीरज को मानद लेफ्टिनेंट कर्नल के दर्जे से सम्मानित किया।
रक्षा मंत्री ने इस मौके पर कहा कि भारत के उत्कृष्ट खिलाड़ी और दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के मानक पद का प्रतीक चिन्ह प्रदान करते हुए मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। नीरज दृढ़ता, देशभक्ति और उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने की भारतीय भावना के प्रतीक हैं। उनके सभी भावी प्रयासों में सफलता की कामना करता हूं। रक्षा मंत्रालय के अनुसार 16 अप्रैल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियां और राष्ट्र के प्रति अनुकरणीय सेवा के सम्मान में नीरज को लेफ्टिनेंट कर्नल (मानद) कमीशन प्रदान किया गया। खेल जगत में उनकी उपलब्धियां के लिए चोपड़ा को पद्मश्री, मेजर ध्यानचंद खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार से लेकर सेना के परम विशिष्ट सेवा पदक और विशिष्ट सेवा पदक सहित कई प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किया जा चुके हैं।
2020 के टोक्यो ओलंपिक के भाला फेंक स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज 2016 में भारतीय सेना में बतौर नायब सूबेदार के पद पर भर्ती हुए। ओलंपिक में उनके प्रदर्शन को देखते हुए 2021 में उन्हें सूबेदार तथा 2022 में सूबेदार मेजर के पद पर पदोन्नति किया गया। जबकि बुधवार को हुए तीसरे प्रमोशन के साथ चोपड़ा मानक लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर सेना के अधिकारी ग्रेड में पहुंच गए।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



