हरियाणा में दिवाली पर पांच शहरों में हवा हुई जहरीली

हरियाणा में दिवाली पर प्रदूषण गंभीर स्थिति में पहुंच गया है। हरियाणा एनसीआर के बल्लभगढ़ में प्रदूषण का स्तर 305 पर पहुंच गया जो गंभीर स्थिति में आता है। इसके अलावा चार शहर बहादुरगढ़, रोहतक, नारनौल और गुरुग्राम में प्रदूषण खराब स्थिति में पहुंच गया है। प्रदेश में प्रदूषण का स्तर देखे हुए   ग्रैप 2 की पाबंदियां शुरू हो गई हैं। इससे पहले 14 नवंबर को एनसीआर में ग्रैप का पहला चरण लागू हो गया था। औसत एक्यूआई से अलग मैक्सिमम एक्यूआई इन शहरों में 500 तक पहुंच रहा है। दिवाली पर होने वाली आतिशबाजी के कारण प्रदेश में एक्यूआई का स्तर दोगुना बढ़ गया है।

11 जिलों में मध्यम है प्रदूषण स्तर

इसके अलावा प्रदेश के 11 जिलों सोनीपत, कैथल, कुरुक्षेत्र, धारूहेड़ा, फतेहाबाद, अंबाला, पंचकूला, करनाल, जींद, पानीपत और यमुनानगर में प्रदूषण का स्तर मध्यम बना हुआ है। वहीं इसके अलावा प्रदेश के बाकी इलाकों में हवा साफ है। हिसार में एक्यूआई मापने वाला यंत्र बंद पड़ा है, उसके कारण डाटा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। भिवानी में सबसे कम एक्यूआई 33 रहा।

 6 शहरों का तापमान 18 डिग्री से कम

वही उत्तर पश्चिमी हवा चलने से न्यूनतम तापमान में कमी देखने को मिल रही है। हरियाणा के 6 शहर हिसार, गुरुग्राम, जींद, कैथल, महेंद्रगढ़ और पंचकूला में तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है। वहीं दिन के समय धूप खेलने से अभी भी गर्मी बनी हुई है। करनाल के इंद्री रेस्ट हाउस के नजदीक तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं पलवल में तापमान 35.3 डिग्री, अंबाला और हिसार में 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *