(हरियाणा) रोहतक में दिवाली पर चचेरे भाई की हत्या कर दी गई। पहले उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और फिर तेज धार हथियार से गला काट दिया। सूचना मिलते ही परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीजीआई में रखवा दिया है। अभी यह सामने नहीं आ पाया है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ। सांपला पुलिस ने शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान सांपला निवासी प्रदीप उर्फ बिट्टू (39) के रूप में हुई। प्रदीप तीन बच्चों का पिता था। उसके दो बेटी व एक ढाई महीने का बेटा है।
संदीप ने बताया कि मेरा बड़ा भाई प्रदीप रविवार रात को घर पर ही था। रात 9:00 बजे वह ताऊ के लड़के पवन से मिलने की बात कह कर चला गया। इसके आधे घंटे बाद उसके पास जेसीबी मशीन के ड्राइवर अनित उर्फ आदित्य का फोन आया। उसने बताया कि पवन ने कहां सुन के बाद तेजधार हथियार से प्रदीप का गला काट दिया है।
संदीप ने आगे बताया कि इसके बाद वे लोग मौके पर पहुंच गए। वह प्रदीप को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में गए। यहां से उसे दूसरे अस्पताल में भेज दिया। दूसरे अस्पताल में पहुंचे तो डॉक्टरों ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद वे लोग प्रदीप को पीजीआई के ट्रामा सेंटर ले आए। फिर सांपला थाना पुलिस को सूचना दी गई।
संदीप ने बताया कि हमारी पवन के साथ कोई दुश्मनी नहीं थी। पवन के मन में ही खोट होगा। रात को पवन ने प्रदीप को फोन पर बस इतना कहा था कि मिलने आजा। वहां क्या बात हुई? किस बात को लेकर झगड़ा हुआ? यह तो पवन ही बता सकता है।
सांपला थाने के एसएचओ बजिंदर कुमार ने बताया कि रात को उन्हें एक व्यक्ति की हत्या होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ सरोज दहिया को मौके पर बुलाया। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



