कप्तान बनते ही लगा कलंक, विराट कोहली जैसा घटिया रिकॉर्ड अपने नाम कर गए शुभमन गिल

vardaannews.com

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया के लिए निराशाजनक रहा। पर्थ में खेले गए इस मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार ने भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार जीत के लय को तोड़ दिया, जो साल 2025 में बनी थी। अनुभवी कप्तान रोहित शर्मा की सफलता के बाद शुभमन गिल पर जीत की उम्मीदों का दबाव और बढ़ गया है, जिसे वह अपने पहले ही मैच में संभाल नहीं पाए। टीम इंडिया को अब इस हार से उभर कर सीरीज में वापसी करनी होगी। कप्तान शुभमन गिल और टीम मैनेजमेंट को अगले मुकाबले में अपनी रणनीति पर गहन विचार करने की जरूरत है, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज उनके हाथ से न निकल जाए।

 2025 में टीम इंडिया की पहली हार

यह हार भारतीय टीम के लिए इसलिए भी बड़ी है क्योंकि यह साल 2025 में वनडे फॉर्मेट में उसकी पहली हार है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया की आठ मैचों की लगातार जीत का सिलसिला थम गया। यह जीत की लय तब बनी थी जब टीम की कप्तानी रोहित शर्मा संभाल रहे थे। रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने 2025 में खेले गए सभी आठ वनडे मुकाबले में जीत दर्ज की थी। जिससे टीम का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा था। हालांकि शुभमन गिल के हाथों में कप्तानी आते ही यह जीत की लय टूट गई। गिल के नेतृत्व में पहला मैच ही टीम हार गई, जिससे टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अब वह सीरीज में 0-1 से पीछे हो गई है।

कप्तानी का अनचाहा संयोग

शुभमन गिल के लिए यह हार एक अनचाहा संयोग लेकर आई है। वह उन भारतीय कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अपने नेतृत्व में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, T20) में से प्रत्येक में पहला मैच गंवाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड सिर्फ विराट कोहली के नाम था। यह रिकॉर्ड दिखाता है कि गिल के लिए कप्तानी की राह आसान नहीं रहने वाली है।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *