नहर से बरामद हुआ 3 दिन से लापता युवक का शव

vardaannews.com

(हरियाणा) यमुनानगर, तीन दिन पहले हमीदा हेड पश्चिमी यमुना नहर में पूजा सामग्री प्रवाहित करते समय पैर फिसलने से नहर में डूबने से लापता हुए 30 वर्षीय पंकज छाबड़ा का शव इंद्री से बरामद हुआ।

पूजा सामग्री प्रवाहित करते समय पैर फिसला: परिजनों ने शव को पानी में तैरता देखा और गोताखोर को मौके पर बुलाकर बाहर निकलवाया। शव को रात में ही परिजन यमुनानगर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। वहीं पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

गौरतलब है कि पंकज छाबड़ा हमीदा की लक्कड़ मंडी का रहने वाला था और डेयरी फार्मिंग का काम करता था। मृतक के चाचा राजीव छाबड़ा ने बताया कि युवक रविवार को पंकज घर में बने मंदिर का पूजा सामग्री का सामान यमुना नहर के हमीदा हेड के पास पानी में  प्रवाहित करने के लिए गया था। दोपहर में करीब 12:00 बजे जब सीढ़ियों से नीचे उतरकर सामान पानी में डाल रहा था तो अचानक से उसका पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत गोताखोरों को सूचित किया मौके पर पुलिस और एनडीआरएफ टीम भी पहुंची। 2 दिन तक नहर में ढूंढती रही। जिसका शव आज बरामद हुआ है।

अमरपुरी कॉलोनी : वहीं दूसरे मामले में तीन दिन पहले ही अमरपुरी कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय प्रीतम जो रविवार रात से लापता थे उसका शव पश्चिमी यमुना नहर के दामला-कांजनू के बीच में बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। प्रीतम पांच बच्चों के पिता थे और हलवाई का काम करते थे। गोताखोर अमर ने बताया कि प्रीतम की तलाश में परिजन रविवार से नहर पर पहरा दे रहे थे। आज सुबह करीब 7:00 बजे उन्हें दामला के पास नदी में शव तैरता हुआ दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत इस बारे सूचना दी। वह टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को नहर से बाहर निकाला। परिजनों ने शव की शिनाख्त की। बताया जा रहा है कि प्रीतम रविवार रात करीब 7:00 बजे दवा लेने के बहाने घर से निकला था। परिजनों के अनुसार वह पिछले चार-पांच दिनों से मानसिक रूप से परेशान था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने इसकी तलाश शुरू की। रात करीब 1:00 बजे उसकी बाइक हमीदा हेड के पास मिली थी। नहर किनारे खड़ी मिली बाइक में चाबी भी लगी हुई थी। इससे उसकी  नहर में डूबने की आशंका जताई गई। सुबह नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई सुराख नहीं मिला। आज कांजनू खंड में एक पिलर के बीच फंसा शव देखा गया। मौके पर पहुंच कर देखा तो यह प्रीतम का ही शव निकला।

Connect Our Social Media Account’s

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *