भारत में दिल की बीमारियां अब भी मौत की सबसे बड़ी वजह बनी हुई है। रजिस्ट्रार जर्नल आफ इंडिया के सैंपल रजिस्ट्रेशन सर्वे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक 2021 से 2023 के बीच देश में हुई कुल मौतों में से 31% मौत कार्डियोवैस्कुलर डिजीज यानी दिल की बीमारी से हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार देश में गैर संक्रामक रोग (जैसे दिल की बीमारी, कैंसर, डायबिटीज आदि) मौत की सबसे बड़ी वजह है। इनमें कुल 56.7% मौतें हुई हैं। वहीं संक्रामक मातु, नवजात और पोषण संबंधी बीमारियों से 23.4% मौतें दर्ज की गई है। कोविड प्रभावित 2020-2022 के दौरान यह आंकड़े क्रमशः 55.7% और 24% थे।
रिपोर्ट के अनुसार 30 साल से ऊपर की उम्र के लोगों में दिल की बीमारी मौत की सबसे आम वजह है। वहीं 15 से 29 साल की उम्र के युवाओं में आत्महत्या सबसे ज्यादा मौत का कारण बनी हुई है। इसके अलावा सांस से जुड़े संक्रमण से 9.3% और पाचन तंत्र की बीमारी से 5.3% लोगों की मृत्यु हुई है। वही अज्ञात स्रोतों से होने वाले बुखार की हिस्सेदारी 4.9% रही। सड़क हादसों को छोड़कर अन्य दुर्घटनाओं ने 3.7% मौत में योगदान दिया।
महाराष्ट्र में 10 साल के बच्चे की दिल के दौरे से हुई मौत
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 10 साल के बच्चे श्रवण गावड़े की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। कोडोली इलाके में घटना के समय श्रवण गणेश मंडप में दोस्तों के साथ खेल रहा था। अचानक तबीयत खराब लगने पर वह अपनी मां की गोद में सर रखकर आराम करने लगा। जांच में पता चला कि इसी दौरान उसे दिल का दौरा पड़ा और कुछ देर बाद मौत हो गई। पिछले साल ही यूपी के अलीगढ़ में 14 वर्षीय लड़के की स्कूल में स्पोर्ट्स इवेंट के लिए प्रैक्टिस करते वक्त मौत हो गई थी।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



