अमेरिकी कंपनी एप्पल चीन सहित दुनिया भर में मोबाइल की बिक्री नहीं बढ़ने से जूझ रही है। लेकिन भारत में आईफोन जैसे एप्पल प्रोडक्ट की डिमांड और बिक्री में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक अप्रैल 2024 से मार्च 2025 के बीच एप्पल ने भारत में करीब 79 हजार करोड रुपए के प्रोडक्ट बेचे है। यह 1 साल पहले से 13% ज्यादा है। यह एक वित्त वर्ष में एप्पल की भारत में रिकॉर्ड तोड़ बिक्री है।
बीते वित वर्ष एप्पल ने भारत में सबसे ज्यादा आईफोन बेचे। मैक बुक कंप्यूटरों की डिमांड भी बढ़ी है। वैसे एप्पल अन्य बाजारों में कम बिक्री से जूझ रही है। अप्रैल जून तिमाही में एप्पल के सबसे बड़े विदेशी बाजार चीन में बिक्री 2 साल की गिरावट के बाद 4.4% बढ़ी। ऐसे में एप्पल भारत पर बड़ा दांव लगा रही है। कंपनी को उम्मीद है कि भारत आगामी वर्षों में उसके लिए एक प्रमुख मार्केट बन जाएगा। अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत 2024 में एप्पल का चौथा सबसे बड़ा ग्लोबल मार्केट बन गया है। इससे उत्साहित कंपनी लगातार भारत में मैन्यूफैक्चरिंग और निवेश बढ़ा रही है।
भारत में इस साल एक लाख करोड़ से ऊपर निकाल सकती है बिक्री
डाटा एनालिटिकल फर्म टेकआर्क का अनुमान है कि आईफोन की लगातार बढ़ती बिक्री एप्पल को भारतीय बाजार में 12 से 15% हिस्सेदारी दिला सकती है। एक दशक पहले यह केवल 1-1.5% थी। बाजार से जुड़े लोगों के मुताबिक चालू कैलेंडर वर्ष यानी 2025 के दौरान भारत में आईफोन की बिक्री 1 लाख करोड रुपए तक पहुंच सकती है। भारत में अपनी मौजूदगी मजबूत करने के लिए एप्पल ने इस हफ्ते बेंगलुरु और पुणे में नए स्टोर खोले हैं। अब एप्पल के भारत में 4 स्टोर हो गए हैं। कंपनी के सीईओ टीम कुक ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि भारत में एप्पल का अनुभव अब और ज्यादा मजबूत होगा। अगले साल नोएडा और मुंबई जैसे शहरों में भी एक्सक्लूसिव स्टोर के विस्तार की योजना है।
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



