(नई दिल्ली) सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आपात स्थिति में नागरिक प्रतिक्रिया को महत्वपूर्ण बताते हुए घोषणा की कि दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वालों को 25000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उनका कहना था कि अगर हम हर नागरिक सड़क दुर्घटनाओं पर तुरंत प्रक्रिया दे और पीड़ितों को बिना किसी देरी के अस्पताल पहुंचा तो हर साल 50 हजार लोगों की जान बचाई जा सकती है। गडकरी ने वाणिज्य उद्योग मंडल-फिक्की के सड़क सुरक्षा पुरस्कार एवं संगोष्ठी के सातवें संस्करण को संबोधित करते हुए गुरुवार को यहां कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सरकार व्यापक स्तर पर नीतिगत सुधार लाकर बुनियादी ढांचे में भी बदलाव कर रही है, लेकिन सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में आशा के अनुरूप कमी नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा कि देश में हर साल लगभग 5 लाख सड़क दुर्घटनाएं होती है जिन में 1.8 लाख लोगों की जान चली जाती है, और देश की अर्थव्यवस्था को सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 3% नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने इस मौके पर दुर्घटना के बाद 7 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने वाले दुर्घटना पीड़ितों के लिए 1.5 लाख रुपए के बीमा कवरेज देने की घोषणा की और कहां की इस कवरेज का विचार, दुर्घटना पीड़ितों के लिए व्यापक वित्तीय सहायता की घोषणा के साथ आया है।
पवन खेड़ा बोले : गडकरी नीति बना रहे, बेटा मुनाफा कमा रहे :
कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि इथेनॉल से संबंधित सरकार के नीति से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बेटों की कंपनियों को फायदा हुआ और इस नीति के माध्यम से वोट चोरी की तरह पेट्रोल चोरी की गई है। पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने यह सवाल भी किया कि क्या लोकपाल 130वें संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने से पहले गडकरी और उनके बेटों पर लगे आरोपों की जांच करने का साहस करेगा?
Connect Our Social Media Account’s
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



