(दिल्ली) भारतीय तीरंदाजी संघ (एएआई) ने घोषणा की है कि विश्व की पहली तीरंदाजी प्रीमियर लीग भारत में आयोजित होगी। यह प्रतियोगिता 2 से 12 अक्टूबर तक दिल्ली के यमुना स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में होगी। खास बात यह है कि इस लीग में खिलाड़ियों की वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर राशि तय की जाएगी और उन्हें 6 फ्रेंचाइजी टीमों में बांटा जाएगा। इस लीग में तीरंदाजी की दोनों प्रमुख शैलियां रिकर्व और कंपाउंड शामिल होगी। यानी खिलाड़ियों को पहली बार आधुनिक फॉर्मेट में एक साथ मंच मिलेगा। इस लीग में विश्व के टॉप-5 रैंक वाले तीरंदाज भी भाग लेंगे। इससे भारतीय तीरंदाजो को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों से भिड़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए भारतीय तीरंदाजी संघ ने पहले ही लीग में खेलने के इच्छुक खिलाड़ियों से राय ले रखी है।
हरियाणा के तीरंदाज तैयारी में जुटे : हरियाणा के तीरंदाज भी लीग की तैयारी में जुटे हैं। हाल ही में विश्व कप में वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीतने वाले ऋषभ यादव ने कहा आर्चरी प्रीमियर लीग में भाग लेना मेरे लिए गर्व की बात होगी। यहां वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर चयन और इनाम की व्यवस्था खिलाड़ियों के लिए बड़ा मोटिवेशन है। मैं इस मंच पर अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्साहित हूं। हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज अभिषेक वर्मा (कंपाउंड) और ज्योति सुरेखा भी इसके लिए दावेदार हैं। खिलाड़ियों का मानना है कि इस तरह की पेशेवर लीग से हरियाणा जैसे राज्यों में नई पीढ़ी को तीरंदाजी अपनाने की प्रेरणा मिलेगी। बता दें कि लीग को लेकर नीलामी के बजाय ड्राफ्ट प्रणाली अपनाई जाने की संभावना है। इसमें हर टीम में आठ सदस्य (चार पुरुष व चार महिलाएं) होंगी।
चयन में विश्व चैंपियन की रैंकिंग होगी महत्वपूर्ण : खिलाड़ियों के लिए अब विश्व चैंपियनशिप का प्रदर्शन और यहां से हासिल रैंकिंग अहम हो गई है, क्योंकि यही रैंकिंग उन्हें इस लीग में जगह और राशि दिलाएगा। तीरंदाजी की विश्व चैंपियनशिप 5 से 12 सितंबर तक दक्षिण कोरिया के ग्वांगझू जून में होने जा रही है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



