अयोध्या के सेतुतारा गांव में गुरुवार सुबह एक युवक ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। 60 वर्षीय मेलादीन गांव के प्राथमिक स्कूल में सफाई कर रहे थे, तभी उनके छोटे बेटे श्यामराज ने सर और पीठ पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी बेटा करीब 15 किलोमीटर दूर बीकापुर थाने पहुंचा और पुलिस से बोला ‘ मैंने अपने पिता की हत्या कर दी है, मुझे गिरफ्तार कर लीजिए’। यह सुनते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गए।
पिता की हत्या कर दी : आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। स्कूल परिसर के शौचालय के बाहर बुजुर्ग का शव खून से लथपथ मिला। मेलादीन के दो बेटे हैं रामअवतार और श्यामराज। पत्नी की मौत 9 साल पहले हो चुकी है। मेलादीन अपने बड़े बेटे रामअवतार के साथ रहते थे, जबकि श्यामराज अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अलग रहता था।
ग्रामीणों के मुताबिक मेलादीन के पास दो बीघा जमीन थी। एक साल पहले उन्होंने पांच बिस्वा जमीन बेची थी। जिसका पैसा बड़े बेटे ने रख लिया था। इसी बात को लेकर छोटे बेटे श्यामराज से विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले श्याम राज ने हो कोर्ट में बंटवारे का मुकदमा भी किया था।
हत्या के बाद श्यामराज सीधे बीकापुर कोतवाली पहुंचा और पुलिस को हत्या की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। गांव के लोग भारी संख्या में कोतवाली पहुंच गए और कड़ी कार्रवाई करने की मांग करने लगे। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।
खेत अपने नाम करना चाहता था : बड़े बेटे रामअवतार ने बताया कि श्यामराज पूरा खेत अपने नाम करना चाहता था, इसी बात को लेकर वह नाराज रहता था। गुरुवार सुबह जब पिता स्कूल में सफाई कर रहे थे, तभी उसने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। वारदात के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। लोग दौड़कर पहुंचे लेकिन तब तक मेलादीन गंभीर रूप से घायल हो चुके थे। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर आई और घटनास्थल का निरीक्षण किया। गांव वालों ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



