डॉलर के मुकाबले रुपया पहली बार 88 के पार

vardaannews.com

भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले भारतीय मुद्रा में 51 पैसों की गिरावट दर्ज की गई।  इस तरह रुपया पहली बार 88 के  स्तर पार करते हुए डॉलर के मुकाबले 88.09 के सर्वकालिक निम्नतम स्तर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा व्यापारियों ने कहा कि अमेरिका द्वारा भारी शुल्क लगाए जाने, विदेशी पूंजी की लगातार निकासी और महीने के अंत में डॉलर की मांग के कारण रुपया लगातार दबाव में है। इसके अलावा घरेलू शेयर बाजारों के नकारात्मक रुख ने भी बाजार की धारणा को प्रभावित किया है।

विदेशी मुद्रा बाजार:  विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 87.73 पर खुला और फिर गिरकर 88.33 के इंट्रा-डे निचले स्तर पर आ गया। हालांकि दिन के अंत में रुपया, डॉलर के मुकाबले 88.09 के सर्वकालिक निम्न स्तर पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 51 पैसों की तीव्र गिरावट है। गुरुवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 11 पैसे बढ़ाकर 87.58 पर बंद हुआ। यह पहली बार है जब रुपया 88 के स्तर को पार कर गया है। इस साल 10 फरवरी को रुपया 87.95 के इंट्रा-डे लो लेवल पर था और 5 अगस्त को घरेलू मुद्रा डॉलर के मुकाबले 87.88 पर बंद हुई थी। इसी बीच 6 मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती का आकलन करने वाला डॉलर सूचकांक 0.14% बढ़कर 97.94 पर पहुंच गया।

अमेरिका के उच्च टैरिफ दबाव और विदेशी निवेशको की लगातार निकासी के चलते घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन गिरकर बंद हुए। इन तीन दिनों में बीएसई का मानक सूचकांक सेंसेक्स 1826.26 अंक या 2.23% और निफ्टी 540.9 अंक या 2.16% गिर चुका है।

कंपनियों का बाजार पंजीकरण घटा: बीएसई सेंसेक्स कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शुक्रवार को 270.92 अंक गिरकर 80,000 से नीचे आकर 79,809.65 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 74.05 अंक गिरकर  24,426.85 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के शेयर बाजार में सबसे ज्यादा 2.96% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.21% की गिरावट हुई। इसके इलावा इंफोसिस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा के शेयर भी गिरकर बंद हुए। इन तीनों दिनों की गिरावट से निवेशकों की संपत्ति में 11.21 लाख करोड. रुपए की कमी आई है। अब बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पंजीकरण घटकर 443.65 लाख करोड. रुपए रह गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *