हरियाणा सरकार ने महिलाओं के लिए दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना को 25 सितंबर से लागू करने का फैसला किया है।
गुरुवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसकी घोषणा की। इसके तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह फैसला भाजपा के चुनावी वादों को पूरा करने के तहत लिया गया है।
योजना का पहला चरण: योजना का पहला चरण 25 सितंबर से लागू होगा, जो पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है। इस चरण में उन परिवारों की महिलाओं को शामिल किया जाएगा जिनकी सालाना आय ₹1 लाख से कम है। योजना का लाभ 23 साल या उससे अधिक उम्र की विवाहित और अविवाहित दोनों तरह की महिलाओं को मिलेगा। लगभग 19 से 20 लाख महिलाओं को योजना का लाभ मिलेगा। फिलहाल योजना के लिए 5000 करोड. रुपए का प्रावधान किया गया है। योजना का लाभ लेने के लिए अवनीत महिलाएं या वैवाहिक महिलाओं के पति का पिछला 15 साल से हरियाणा का निवासी होना अनिवार्य है।
इन राज्यों में भी चल रही योजना:
*दिल्ली: मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना 100 रुपए प्रति माह।
*कर्नाटक: गृह लक्ष्मी योजना:₹2000 प्रति माह।
*तमिलनाडु: क्लैग्नार महिला अधिकार योजना: 100 रुपए प्रति माह।
*पश्चिम बंगाल: लक्ष्मी भंडार योजना:100 रुपए प्रति माह।
*मध्य प्रदेश: लाडली बहन योजना: 1 2 50 रुपए प्रति माह।
*महाराष्ट्र: लाडली बहिन योजना: 150 जीरो रुपए प्रति माह।
*झारखंड: मंईयां सम्मान योजना: 2500 रुपए प्रति माह।
*छत्तीसगढ़: महतारी वंदन योजना: 100 रुपए प्रति माह।
*हिमाचल प्रदेश: इंदिरा गांधी प्यारी बहन सुख सम्मान निधि योजना: 1500 रुपए प्रति माह।
*ओड़िशा: सुभद्रा योजना 5000 साल में दो बार।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



