भारतीय स्टेट बैंक के बाद बैंक ऑफ़ इंडिया ने भी दिवालिया हो चुकी रिलायंस कम्युनिकेशंस के ऋण खाते को धोखाधड़ी करने वाला घोषित किया है और इस मामले में कंपनी के पूर्व निदेशक अनिल अंबानी का नाम भी लिया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक बीओआइ ने अगस्त 2016 में रिलायंस कम्युनिकेशंस को उसके चालू पूंजीगत व्यय और परिचालन व्यय एवं मौजूद देनदरियों का भुगतान करने के लिए 700 करोड. रुपए का कर्ज दिया था। बैंक के मुताबिक, स्वीकृत राशि का आधा हिस्सा अक्टूबर 2016 में एक सावधि जमा में निवेश किया गया, जिसकी स्वीकृति पत्र के अनुसार अनुमति नहीं थी। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी है। 22 अगस्त को बैंक द्वारा एक पत्र में अनिल अंबानी को ऋण खाते में धोखाधड़ी के रूप में वर्गीकृत करने के फैसले की जानकारी दी गई थी। इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक में भी इस साल जून में ऐसा ही किया था,जिसमें रन की शर्तों का उल्लंघन करते हुए लेनदेन करके बैंक के धन का दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था। एसबीआइ की शिकायत के बाद सीबीआइ ने शनिवार को रिलायंस कम्युनिकेशंस और अंबानी के आवास से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की।
बैंक के कदमों को प्राकृतिक न्याय के खिलाफ बताया: अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने दावा किया है कि बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा आरकाम के खाते का वर्गीकरण प्राकृतिक न्याय के सिद्धांतों का पालन किए बिना किया गया है। उन्होंने कहा कि बीओआइ द्वारा अनिल अंबानी के साथ आरकाम के ऋण खाते को वर्गीकृत करने की कार्रवाई 10 साल से भी ज्यादा पुराने मामले से संबंधित है। यह ध्यान देने योग्य है कि अनिल आरकाम के बोर्ड में केवल एक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत थे और उन्होंने 6 साल पहले 2019 में इस पद से इस्तीफा दे दिया था। कंपनी के दैनिक कामकाज या निर्णय लेने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी। अंबानी को चुनिंदा रूप से निशाना बनाया जा रहा है। अंबानी को कारण बताओं नोटिस तो जारी किया गया था लेकिन उन्हें दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए। बैंक ऑफ़ इंडिया ने उन्हें इस मामले में व्यक्तिगत सुनवाई के अवसर से भी वंचित कर दिया। यह कार्रवाई पिछले साल जुलाई में जारी आरबीआइ के नियमों के साथ-साथ स्थापित कानून और सुप्रीम कोर्ट तथा मुंबई हाई कोर्ट के निर्णय के भी विपरीत है। अनिल अंबानी सभी आरोपों का खंडन करते हैं और कानूनी सलाह के अनुसार उपलब्ध उपाय अपनाएंगे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



