नोएडा के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर से विदेशी नागरिकों के साथ बड़े पैमाने पर ठगी की जा रही थी। अमेरिकी नागरिकों को टारगेट करने वाले इस गिरोह का भंडाफोड़ सीआरटी और फेज 3 थाने की संयुक्त कार्रवाई में हुआ। पुलिस ने कॉल सेंटर से 18 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।
गिरोह के सदस्य अमेरिका में बैठे डीलर से डाटा खरीदते थे और ईमेल के जरिए वायरस भेजते थे। मेल में एक नंबर होता था जिस पर कॉल करने पर व्यक्ति सीधे एक्स लाइट या आई बीम एप के जरिए आरोपी से जुड़ जाता था। आरोपी खुद को माइक्रोसॉफ्ट का तकनीकी एक्सपर्ट बताकर झांसा देते थे कि, पीड़ित के कंप्यूटर में बग या वायरस है जो अकाउंट और कार्ड डीटेल हैक कर सकता है। फिर सॉफ्टवेयर के जरिए सिस्टम कंट्रोल में लेकर 1000 डॉलर तक वसूलते थे। आरोपी ठगी की रकम गिफ्ट, कूपन, क्रिप्टो या हवाला के जरिए लेते थे। कॉल सेंटर 6 महीने से चल रहा था।
तकनीकी सहायता के नाम पर डॉलर क्रिप्टो मांगते : गिरोह का सरगना ध्रुव अरोरा गूगल और अमेरिका में बैठे डीलरों से विदेशी नागरिकों का डाटा खरीदा था। फिर कंप्यूटर में बग या वायरस भेजने के लिए ईमेल ब्लास्टिंग की जाती थी। इन मेल में दिए गए नंबर पर कॉल करने पर व्यक्ति सीधे आरोपी से जुड़ जाता था। आरोपी कंप्यूटर में बग का डर दिखाकर उसे कंट्रोल में ले लेते थे। और तकनीक की सहायता के बहाने डॉलर या क्रिप्टो करंसी मांगते थे।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



