730 करोड़ के जीएसटी घोटाले में तीन राज्यों में ईडी का छापा, कारोबारी गिरफ्तार

vardaannews.com

राज्य में 730 करोड. रुपए के जीएसटी घोटाले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने गुरुवार को झारखंड, पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र से जुड़े आठ ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। पूरा मामला पूर्व में गिरफ्तार पश्चिम बंगाल के कारोबारी शिवकुमार देवड़ा से संबंधित है। इस छापेमारी में कागजी कंपनियों के नाम पर फर्जी बिल तैयार करने से लेकर, हवाला के जरिए बड़े पैमाने पर अवैध धन के लेनदेन की जानकारी भी ईडी को मिली है। इससे संबंधित सबूतों के आधार पर छानबीन जारी है। इस बीच ईडी ने धनबाद में कारोबारी अमित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया।

ईडी की छापेमारी धनबाद में : ईडी की यह छापेमारी धनबाद में कोयला और फर्नीचर कारोबारी अमित अग्रवाल, उनके धनबाद के झरिया स्थित जगदंबा फर्नीचर, जमशेदपुर के बबलू जायसवाल उर्फ ज्ञान चंद्र जायसवाल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा के राज जायसवाल, झारखंड के सरायकेला के पंचानन सरदार, रांची के श्याम ठक्कर वह उनकी कंपनी कामधेनु इंटरप्राइजेज तथा महाराष्ट्र के नवी मुंबई के आकाश जैन उर्फ मल्लिका से जुड़े ठिकानों पर हुई। कुल आठ व्यवसायियों के विरुद्ध ईडी की कार्रवाई चल रही है।

धनबाद में छापेमारी होते ही अमित अग्रवाल अपने घर को छोड़कर दूसरे फ्लैट में छिप गया था। ईडी की टीम ने जब उसके स्वजनों से उसके बारे में जानकारी ली तो टीम को यह बताया गया कि वह बाहर है। दोपहर करीब दो बजे ईडी की टीम को अमित के दूसरे फ्लैट में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद टीम वहां पहुंची और फ्लैट का दरवाजा तोड़कर उसे बाहर निकालने के बाद गिरफ्तार कर लिया। अमित अग्रवाल विश्व हिंदू परिषद से भी जुड़ा हुआ है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *