(हरियाणा) रेवाड़ी के खोल थाना क्षेत्र के गांव डहीना में घर में सो रहे सीआरपीएफ से सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर निहाल सिंह की बुधवार रात को नकाबपोश बदमाशों ने गला काट कर हत्या कर दी। चिल्लाने की आवाज सुनकर मृतक का बेटा और पत्नी बाहर निकले तो बदमाश दीवार फांदकर फरार हो गए।
सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया है। आरोपितों का सुराग लगाने की मांग को लेकर एक बार तो स्वजन शव लेने से इनकार कर दिया था। लेकिन पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाने के बाद स्वजन राजी हुए। पुलिस ने एक सप्ताह में बदमाशों का सुराग लगाने का आश्वासन दिया है। उधर घटना के वक्त बेटा व पत्नी छत पर बने कमरे में सो रहे थे। वहीं 10 दिन पहले बेटे को व्हाट्सएप पर जान से मारने की धमकी मिली थी।
जानकारी के अनुसार गांव जैनाबाद के 65 वर्षीय निहाल सिंह बुधवार रात को अपने घर में सो रहे थे। रात करीब 2:00 बजे नकाबपोश दो युवक आए और तेजधार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बदमाशों ने निहाल सिंह का गला भी काट दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आवाज सुनकर निहाल की पत्नी व बेटा नीचे आए तो बदमाश दीवार फांदकर भाग गए।
निहाल सिंह का बेटा अमित डहीना बस स्टैंड के पास ही सर्विस स्टेशन चलाता है। अमित को 10 दिन पूर्व अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी पुलिस को भी सूचना दी गई थी। इस घटना को उस घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाश बेटे पर हमला करने आए होंगे लेकिन पिता ने देख लिया होगा। इसके बाद बदमाशों ने उन पर हमला करके हत्या कर दी। पुलिस युवकों का सुराग लगाने का प्रयास कर रही है। अमित के अलावा एक बेटी है, जो शादीशुदा है। नेहाल सिंह 7 साल पहले मार्च 2018 में सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत हुए थे। वह लकवा की बीमारी से पीड़ित थे। उसके बाद से वह बहुत कम बोलते थे।
गांव में लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को खंगाला जा रहा है। थाना खोल प्रभारी सतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही आरोपितों का सुराग लगा लिया जाएगा ।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business



