(उत्तर प्रदेश) संत कबीर नगर के मेहंदावल थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह मेहंदावल तहसील की कोर्ट में पति ने पत्नी को चाकू से गोद दिया। पत्नी खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ी। वारदात के बाद परिजन मेहंदावल सीएचसी ले गए। जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। 2 घंटे के इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। वहीं, हत्या कर भाग रहे पति को कोर्ट में मौजूद लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया। उससे चाकू छीन कर पुलिस के हवाले कर दिया।
यह पूरी वारदात उसकी 7 साल की बेटी की आंखों के सामने हुई। बेटी ने पुलिस को बताया पापा ने ही मम्मी को मारा है। पापा चाकू छुपा कर लाए थे। पहले मम्मी के चेहरे पर मारा फिर पेट पर मारा। पति का अपनी पत्नी से 8 साल से झगड़ा चल रहा था। दोनों का तलाक का केस भी चल रहा था। पत्नी ने भरण पोषण भत्ते की मांग की थी। बुधवार को कोर्ट की तारीख पर दोनों आए थे।
पुलिस ने बताया कि लक्ष्मी की शादी साल 2017 में संतोष यादव से हुई थी। लक्ष्मी मूल रूप से संत कबीर नगर के दुधारा थाना क्षेत्र के धवरिया गांव की रहने वाली थी। संतोष एक ट्रक ड्राइवर है। और शराब पीने का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर लक्ष्मी को मारता-पिटता था। इसके चलते शादी के 1 साल बाद ही पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़ा शुरू हो गया। बेटी के होने के बाद लक्ष्मी ने पति का घर छोड़ दिया। लक्ष्मी करीब 6 सालों से बेटी संग अपने मायके रह रही थी।
बेलहवा गांव में रहने वाले संतोष यादव (39) का अपनी पत्नी लक्ष्मी (35) से घरेलू विवाद चल रहा था। साल 2022 से दंपती के बीच मेहंदावल कोर्ट में तलाक और भरण पोषण का केस चल रहा था। बुधवार सुबह 10:30 बजे दोनों अपनी बेटी सृष्टि के साथ कोर्ट की तारीख पर तहसील आए थे। सुबह 11:00 बजे संतोष ने सरेआम लक्ष्मी पर चाकू से हमला कर दिया। बेटी ने बताया कि उसकी मां के चेहरे और पेट में चाकू से तीन बार वार किया। इससे लक्ष्मी खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। हमला करने के बाद संतोष भागने लगा। इस दौरान तहसील में मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया। वहीं लक्ष्मी की मेहंदावल सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल रैफ़र कर दिया गया। दोपहर करीब 1:00 लक्ष्मी की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के दौरान लक्ष्मी का छोटा भाई भी मौके पर मौजूद था। उसने बताया कि हम लोग तहसील में तारीख लेने पहुंचे थे। मैं दीदी से 10-15 कदम की दूरी पर था। इतने में जीजा चाकू लेकर आया और ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। जीजा आए दिन बहन को जान से मारने की धमकी देते रहते थे। वहीं मेहंदावल थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business