5 साल में देश में साइबर फ्रॉड के मामले 900% बड़े, सबसे ज्यादा केस यूपी में दर्ज

vardaannews.com

(नई दिल्ली) देश में 5 साल में साइबर फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गृह राज्य मंत्री बंडी संजय कुमार ने राज्यसभा में बताया कि 2021 से 30 जून 2025 तक के बीच में इन अपराधों में करीब 900% बढ़ोतरी हुई है। दरअसल सांसद जोश मणि ने सरकार से पूछा था कि देश में पिछले 5 सालों में राज्यों में साइबर फ्रॉड के मामले कितने बढ़े हैं? इससे निपटने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं? मंत्री ने बताया कि 2021 से 30 जून 2025 तक कुल 66 लाख से अधिक साइबर अपराध रिपोर्ट हुए हैं।

 5 साल में साइबर फ्रॉड में सिर्फ 10 राज्य

उत्तर प्रदेश 9.63 लाख

महाराष्ट्र 7.61 लाख

दिल्ली 5.3 लाख

गुजरात 4.93 लाख

कर्नाटक 4.37 लाख

तमिलनाडु 4.09 लाख राजस्थान 3.93 लाख

तेलंगाना 3.75 लाख

पश्चिम बंगाल 3.55 लाख हरियाणा 3.48 लाख

 489 प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण में मंजूरी में देरी से अटके : गडकरी

सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि देशभर में मार्च 2025 तक पूरे होने वाले 489 प्रोजेक्ट मंजूरी में देरी के कारण लंबित हैं। गडकरी ने बताया कि सैटेलाइट आधारित टोल वसूली प्रणाली लागू करने से पहले इससे जुड़ी सुरक्षा और निजता संबंधी चिताओं पर और गहराई से विचार करने की आवश्यकता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह भी देश के किसी भी हाईवे पर यह प्रणाली लागू नहीं है।

मथुरा कोटा क्षेत्र पर कवच 4.0 सेफ्टी सिस्टम शुरू

रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने बताया कि भारतीय  रेलवे ने दिल्ली-मुंबई रूट के मथुरा-कोटा  सेक्शन पर स्वदेशी रेलवे सेफ्टी सिस्टम कोच 4.0 को चालू कर दिया है। अब तक यह प्रणाली दक्षिण मध्य और उत्तर मध्य रेलवे के 1548 किमी रूट पर लागू की जा चुकी है। अभी दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-हावड़ा कॉरिडोर (3000 रूट किमी) पर कवच स्थापना का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि अब तक कवच को लगाने के लिए कुल 7599 किमी रेल रूट को अनुमोदन मिल चुका है।

2018 से 2022 के बीच 5 साल में यूएपीए के दो केस रद्द

2018 से 2022 के बीच देशभर में गैर कानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज केवल दो केसों को 2022 में कोर्ट ने रद्द किया है। राज्यसभा में गृहमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि 2018 से 2022 के बीच यूएपीए के तहत कुल 8947 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया, जिनमें सबसे अधिक 2633 गिरफ्तारियां जम्मू और कश्मीर से हुई है। फिर यूपी से 2162 गिरफ्तारियां हुई।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *