भोपाल से 35 और विश्व प्रसिद्ध भोजपुर शिव मंदिर से 7 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आशापुरी गांव गुमनामी से बाहर निकलने को तैयार हो रहा है। यहां नौवीं से ग्यारहवीं शताब्दी के बीच परमार राजाओं के दौर में बने मंदिर समूह के अवशेष से भूतनाथ महादेव का मंदिर फिर से आकर लगा। इसे बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
आशापुरी गांव में तालाब किनारे 9वीं से 11वीं शताब्दी के बीच बने 26 से अधिक मंदिरों के अवशेष बिखरे हैं। इन्हें वर्ष 2011 में खोजा गया था। राज्य पुरातत्व विभाग ने इन्हें फिर से खड़ा करने की योजना पर काम शुरू किया था। सबसे पहले यहां के सूर्य मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ। अब भगवान शिव के भूतनाथ मंदिर को पुनः बनाने की तैयारी शुरू हो गई है।
900 साल पुराने : पुरातत्व के विशेषज्ञ इसकी नींव व परमार कालीन मंदिर शैली के आधार पर ड्राइंग पर काम शुरू कर चुके हैं। इसका काम पूरा होते ही मंदिर के पुनर्निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा। करीब 900 साल पुराने वैभवशाली इतिहास से आज की पीढ़ी को रूबरू कराने को इस मंदिर का निर्माण किया जाएगा। यहां पर मिले 26 मंदिरों की श्रृंखला में भूतनाथ महादेव का मंदिर 21 वें क्रम पर है। यह मंदिर आकार में सूर्य मंदिर से चार गुना बड़ा होगा। इस पर करीब दो करोड रुपए खर्च होंगे। निर्माण कार्य 2 साल में पूरा होना है। इसे नागर शैली में बनाया जाएगा। पुरातत्व विभाग के मुताबिक इसको त्रिकूट मंदिर के रूप में बनाया जाएगा। यानी मंदिर के तीन शिखर होंगे। गर्भगृह के स्थान पर प्राचीन काल से स्थापित शिवलिंग मुख्य शिखर के नीचे होगा। वहीं भगवान ब्रह्मा विष्णु की प्रतिमाएं स्थापित की जाएगी, जो यहां पर मिली थी।
मंदिर की लंबाई 30 मीटर, चौड़ाई 32 मीटर और ऊंचाई 12 से 13 मीटर होगी। पुरातत्व विभाग के सेवानिवृत्त अभियंता डीएस शुद्ध इस परियोजना को तकनीकी मार्गदर्शन दे रहे हैं।
पुरातत्व विभाग के उप संचालक डॉ रमेश यादव ने कहा की स्थापत्य खंडों के साथ अभी जो स्ट्रक्चर है उसकी ड्राइंग बनाई जा रही है। ड्राइंग बन जाने के बाद पार्ट्स को खोलकर डिजाइन के मान से जोड़ने का कार्य शुरू होगा। मंदिर 2 वर्ष में तैयार हो जाएगा।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business