तेल चोरी की सुरंगे : चोरों ने 15 साल में पार किया 3 हजार करोड. रुपए का क्रूड

vardaannews.com

(जयपुर) राजस्थान से गुजर रही आइओसीएल व एचपीसीएल की क्रूड की पाइप लाइनों में पिछले 15 साल से चार अंतरराज्यीय क्रूड चोर गिरोह सेंध लगा रहे हैं। अब तक 75 करोड़ लीटर क्रूड चोरी किया जा चुका है। जिसकी वर्तमान कीमत 3000 करोड. रुपए बताई जा रही है। गत दिनों बगरू में पाइपलाइन से तेल चोरी का मामला सामने आने पर पड़ताल की तो पता चला कि 17 साल से 24 में लिप्त दिल्ली निवासी श्रवण सिंह की गैंग ने यह सातवीं बार वारदात की है, जो 2008 से सक्रिय है।

गुजरात के संदीप गुप्ता उर्फ सैंडी की गैंग ने सबसे ज्यादा 400 करोड. रुपए का क्रूड चुराया है। यह गैंग 2006 से वारदात कर रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि इन गैंगों के मुख्य सरगना अभी तक पकड़ से दूर हैं। जनसंख्या घनत्व कम होने से राजस्थान से गुजर रही पाइपलाइन उनके लिए आसान टारगेट है। बता दे की गुजरात से पानीपत (हरियाणा) व मथुरा रिफाइनरी (यूपी) तक आईओसी और एचपीसीएल की दो पाइपलाइन राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरती है। एचपीसीएल का अलार्मिंग सिस्टम आइओसीएल से ज्यादा मजबूत है। इसीलिए सबसे ज्यादा चोरियां आइओसीएल की पाइपलाइन में हुई है।

ये है 4 बड़े गिरोह सक्रिय :

1. श्रवण सिंह निवासी दिल्ली के गुरु नानक विहार की गैंग 17 वर्षों से सक्रिय है। यह गैंग 2008 से राजस्थान में हरियाणा में वारदातें कर रहा है। इस गैंग ने बगरू में जून 2025 में सातवीं सेंधमारी की थी। मामले मैं राजेश उरांग को गिरफ्तार किया गया जबकि श्रवण व धर्मेंद्र फरार हैं।

2. ब्यावर गैंग में शामिल भगवान सिंह, सोहन राम और भूपेंद्र सिंह अब तक फरार हैं।

3.  मेवात में अब्दुल खान जुनैद की गैंग सक्रिय है।

4. संदीप गुप्ता उर्फ सैंडी निवासी गुजरात की गैंग 2006 से सक्रिय है। आइओसीएल पाइप लाइनों से 400 करोड़ से अधिक का तेल चोरी कर चुकी है।

हाथ की ड्रिल मशीन से लगते हैं वाल्व : तस्कर पाइप लाइनों के आसपास के खेत, मकान या फैक्ट्री को किराए पर लेते हैं। इसके बाद पाइप लाइन तक सुरंग बनाते हैं। लाइन में क्रूड को अत्यधिक प्रेशर से गुजारा जाता है, इसीलिए छेद करने का काम जोखिम भरा होता है। पाइप की परत चार से पांच एमएम मोटी होती है। इलेक्ट्रॉनिक ड्रिलिंग मशीन से आग लगकर धमाका होने का डर रहता है, इसीलिए हाथ की ड्रिल मशीन का उपयोग किया जाता है, और फिर वाल्व लगाया जाता है। मुख्य पाइपलाइन में सुराग होने के बाद तस्कर 1 से 2 इंच का पाइप लगाते हैं। महज आधे घंटे में 15000 लीटर का टैंकर भरा जाता है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *