(नई दिल्ली) उत्तम नगर थाना क्षेत्र के एक महिला ने अपने चचेरे देवर के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी।
देवर के साथ मिलकर की साजिश : उसने खाने में नींद की गोलियां मिलाकर पति को बेहोश किया। बेसुध होने पर देवर के साथ मिलकर उसे करंट के झटके दिए ताकि हत्या, हादसा लगे। लेकिन एक इंस्टाग्राम चैट ने उनकी साजिश का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपित महिला सुष्मिता और उसके देवर राहुल देव को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में दोनों के बीच प्रेम संबंध की बात सामने आई है।
एक निजी कंपनी में काम करने वाले करण देव पत्नी सुष्मिता और 6 वर्षीय बेटे के साथ ओम विहार फेज-1 में रहते थे। उनकी शादी 2014 में हुई थी। पिछले दो वर्षों से करण अपने माता-पिता से अलग रह रहे थे। रविवार सुबह लगभग 9:30 बजे सुष्मिता अपने पुराने घर आई और सभी को बताया कि करण उठ नहीं रहे हैं। सुष्मिता की बात सुनकर परिवार के सदस्य पहुंचे तो देखा कि करण बेड पर अचेत पड़े हैं। सभी ने तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यहां से हुआ संदेह : संदेह जब उत्पन्न हुआ जब चिकित्सकों ने करण की मौत को अप्राकृतिक पाया। उन्होंने सवाल उठाया की करण की उंगली और छाती पर सेलोटेप के निशान कैसे लगे। मुंह से झाग निकल रहा था, जो संदिग्ध था। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करने पर जोर दिया लेकिन कारण के परिवार वाले अड़े रहे की पोस्टमार्टम नहीं होगा। सबसे ज्यादा इस बात पर जोर आरोपियों ने ही दिया था।
इंस्टाग्राम चैट से खुला राज : अंतत शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर लाया गया तब एक नया मोड़ आया। कुणाल ने बताया कि राहुल ने अपने मोबाइल फोन को किसी जानकार को दे दिया था। ताकि वह एंबुलेंस से शव को निकाल सके। इस दौरान कुणाल ने मोबाइल का लॉक खोला तो सुष्मिता के नंबर पर चैट पढ़ने लगा। चैट में सुष्मिता और राहुल के बीच हुई बातचीत से स्पष्ट हुआ की हत्या की साजिश थी। कुणाल बताते हैं की चैट में सुष्मिता व राहुल के बीच जो बातें हुई है उसमें से उसमें इस पूरी घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा है। बातों ही बातों में उन्होंने यह भी तय कर लिया कि लोग जब पूछेंगे तब क्या कहना है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business