(बैंकॉक) थाईलैंड में बौद्ध धर्म के सबसे सम्मानित मठों के भीतर एक चौंकाने वाला सेक्सटॉर्शन घोटाला सामने आया है। इसने देश में हड़कंप मचा कर रख दिया है।
मिस गोल्फ नाम से चर्चित विलावन एम्सावात नाम की महिला पर आरोप है कि उसने कम से कम 9 वरिष्ठ भिक्षुओं को अपने प्रेम जाल में फंसा कर उनके साथ संबंध बनाएं, उनके अतरंग पलों को रिकॉर्ड किया और फिर करोड़ों रुपए की फिरौती वसूली।
भिक्षुओं को मठ से निष्कासित किया : पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी महिला के पास से 80 हजार रुपए से अधिक नग्न तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए हैं। यह वीडियो थाईलैंड के दर्जनों मंदिर के भिक्षुकों से जुड़े हैं। वीडियो की जब्ती के बाद अब तक 9 भिक्षुओं को मठ से निष्कासित किया जा चुका है। जबकि कहीं फरार हैं। इस कांड की वजह से थाईलैंड के राजा ने 81 भिक्षुओं के राजकीय सम्मान भी रद्द कर दिए हैं।
थाईलैंड के राजा महा वजीरालोंगकोर्न ने भी इस घटना को बेहद गंभीर बताया है। उन्होंने कहा कि भिक्षुकों की हरकतों ने धार्मिक आस्था को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। वहीं सरकार ने भी मोर्चा संभालते हुए मंदिरों में पैसे के लेनदेन भिक्षुकों के आचरण और संरचनात्मक सुधारो पर नई नीति तैयार करने का निर्देश दिया है। साथ ही हॉटलाइन शुरू कर दी गई है। ताकि लोग गलत आचरण करने वाले भिक्षुकों की रिपोर्ट कर सकें।
थाईलैंड में कई वरिष्ठ भिक्षु पहले भी विवादों में रहे हैं। 2017 में वीरापोल सूक्फोल नमक भिक्षु पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग जैसे संगीन आरोप लग चुके हैं। 2022 में फेंचाबुन प्रांत के एक मंदिर से चार भिक्षु ड्रग्स तस्करी में पकड़े गए थे। जिन्हें बाद में मठ से निष्कासित कर दिया गया। हाल ही में एक मंदिर के प्रमुख ने दावा किया कि उनके कमरे से 3 करोड. रुपए की नगदी और सोना चोरी हो गया।
महिला में सच्चा प्यार बताया : महिला ने पुलिस के सामने कबूल किया कि उसके दो भिक्षुकों और एक धार्मिक विद्वान से प्रेम संबंध थे। दिलचस्प बात यह है कि यह अब इन संबंधों को सच्चा प्यार बताकर खुद को निर्दोष साबित करने की कोशिश कर रही है। दावा है कि 3 वर्षों में विलावन ने 102 करोड. रुपए ठगे हैं। इनमें से ज्यादातर सीधे मठों के आधिकारिक अकाउंट से ट्रांसफर हुए हैं। जांचकर्ताओं ने पाया कि यह पैसे कई चरणों में निकाले गए हैं। इसका बड़ा हिस्सा जुए में लगाया गया। बता दे कि थाइलैंड में 90% से अधिक जनसंख्या बौद्ध धर्म मानती है। यहां करीब दो लाख भिक्षु और 85 हजार परिशिक्षु भिक्षु सक्रिय है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business