कर्ज से दबे दंपति ने तीन बच्चों सहित खाया जहर, दो मरे

vardaannews.com

(बिहार) नालंदा के पावापुरी थाना अंतर्गत पूरी गांव के जल मंदिर के पास शुक्रवार को कर्ज से परेशान दुकानदार ने पत्नी व तीन बच्चों के साथ जहर खाकर खुदकुशी का प्रयास किया।

ग्रामीणों के सहयोग से सभी को इलाज के लिए विम्स लाया गया। जहां इलाज के दौरान दो बेटियों की मौत हो गई। अन्य की हालत भी नाजुक है। घटना का कारण लिए गए कर्ज का ब्याज नहीं देने पर देनदारों द्वारा प्रताड़ित करना है।

जहर खाने वालों में दुकानदार धर्मेंद्र उनकी 38 वर्षीय पत्नी सोनी, 14 साल की बेटी दीपा, 16 साल की अरिका और 15 साल का बेटा शिवम कुमार है। इलाज के दौरान दीपा और अरिका की मौत हो गई। 7 वर्षीय छोटे बेटे सत्यम ने जहर नहीं खाया था। धर्मेंद्र, जलमंदिर के पास श्री काली मां साड़ी सेंटर नामक दुकान चलाते हैं। पहले वह राजमिस्त्री का काम करते थे। पैतृक घर शेखपुरा के पुरनकामा गांव में है। पावापुरी में परिवार किराए पर रहता था। छोटे बेटे सत्यम ने बताया कि पापा ने मां दो बहनों और भाई को जहर खिला दिया। उसे भी सल्फास खाने को दी थी। लेकिन उसने नहीं खाई। पुरी गांव के काली मंदिर की स्थापना दिवस पर पूजा-अर्चना हो रही थी। मंदिर से कुछ दूरी पर पिता ने सभी को जहर खिलाया।

सत्यम ने बताया कि शिकरपुर गांव निवासी कुछ लोग ब्याज की रकम नहीं देने पर उनके माता-पिता को गाली दे रहे थे। इसी कारण सभी ने जहर खाया। रामू नामक युवक भी घर जाकर गाली-गलौज करता था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच उपरांत घटना का कारण स्पष्ट होगा।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *