दिनदहाड़े अस्पताल में घुसकर 5 शूटरों ने कैदी को मार डाला

vardaannews.com

(पटना) राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने उद्योगपति गोपाल खेमका और बालू कारोबारी रमाकांत यादव की हत्या के बाद एक और बड़ी वारदात को अंजाम दिया है।

गुरुवार सुबह 7:15 बजे राजा बाजार स्थित पारस एमएमआरआई हॉस्पिटल के प्राइवेट वार्ड में भर्ती कैदी चंदन मिश्रा को बेड पर ही गोलियों से भून डाला। घटना को पांच शूटरों ने अंजाम दिया और सभी के हाथ में ऑटोमेटिक पिस्टल थे। पांचो व्यक्तियों में से किसी ने भी चेहरा नहीं ढका हुआ था। चार ने टोपी पहनी हुई थी, एक लंबे बाल व दाढ़ी वाला शूटर सबसे आगे था। कुछ सेकंड में कमरा नंबर 209 में भर्ती कैदी को ताबड़तोड़ गोली मारकर आराम से निकले। फायरिंग में वार्ड में कैदी के साथ अटेंडेंट के रूप में मौजूद दो अन्य को पीठ और पैर में गोली लगी है।

घटना की सूचना मिलने पर रेंज आईजी जितेंद्र राणा, एसएसपी कार्तिकेय शर्मा व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे। घटना के कुछ देर बाद चिकित्सक ने 36 वर्षीय चंदन के मृत होने की पुष्टि कर दी। वार्ड से पुलिस को एक दर्जन से अधिक खोके मिले हैं। मौके पर एफएसएल व डॉग्स स्क्वाड के साथ टेक्निकल एक्सपर्ट और एसटीएफ भी पहुंची। अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज में पांचों शूटरों का चेहरा स्पष्ट दिखाई दे रहा है। उनकी पहचान कर ली गई है।

एसपी ने बताया कि चंदन मूल रूप से बक्सर का रहने वाला है। उस पर बक्सर, आरा सहित अन्य स्थानों में 7 हत्याओं सहित आर्म्स एक्ट, रंगदारी के 25 मामले दर्ज थे। वर्तमान में वह बक्सर में 2011 में व्यापारी राजेंद्र केसरी हत्याकांड में बैठर जेल में उम्र कैद की सजा भुगत रहा था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के अनुसार पुष्टि हुई है कि सारे शूटर हत्या के बाद बक्सर की तरफ भागे हैं। हालांकि अभी मामले में शास्त्री नगर थाने में 5 अज्ञात पर प्राथमिककी गई है।

मई, जून, जुलाई में बढ़ जाती हत्या की  घटनाएं  :   राजधानी पटना समेत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में हत्या की बड़ी घटनाओं के संदर्भ में बुधवार को मुख्यालय एडीजी कुंदन कृष्णन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहां की मई, जून, जुलाई में हर साल हत्या की घटनाएं बढ़ जाती हैं। गांव में किसान खाली रहते हैं जिससे भूमि विवाद व आपसी रंजिश में हत्याएं बढ़ जाती हैं। उनके इस बयान के दूसरे ही दिन अस्पताल में हत्या की वारदात हो गई।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *