सफाई व्यवस्था दुरुस्त न रखने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश

vardaannews.com

(गुरुग्राम) मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम शहर की स्वच्छता को बनाए रखने और इसे निरंतर बेहतर बनाने के लिए निगम परिषदों की भूमिका को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए, पार्षदों से आह्वान किया कि वह निगम अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर शहर की सफाई व्यवस्था को मजबूत करें।

सीएम बुधवार को गुरुग्राम में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में 18 परिवाद रखे गए मुख्यमंत्री ने 15 परिवादो को निपटारा करते हुए तीन मामलों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों से आगामी बैठक में स्टेटस रिपोर्ट लेकर आने के निर्देश दिए। बैठक में पूर्व सदस्य एडवोकेट रविंद्र जैन ने बताया कि सदर बाजार में जैन मंदिर के नजदीक जमा कूड़े को उठाने के लिए कई बार सफाई कर्मियों को संपर्क किया गया, लेकिन अभी भी समस्या का निवारण नहीं हुआ। सीएम ने निगम कर्मियों की कार्यशैली से नाराजगी जताते हुए संबंधित क्षेत्र के सेनेटरी इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए, कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं के निवारण के लिए अपनी कार्यशैली में बदलाव करें अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

साइकिलिस्ट रुचिका सिंह को मुख्यमंत्री सैनी ने बधाई दी : गुरुग्राम जिले की होनहार साइकिलिस्ट रुचिका सिंह ने अमेरिका में आयोजित अंतरराष्ट्रीय साइकलिंग टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कांस्य पदक जीतकर न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। बुधवार को गुरुग्राम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रुचिका को इस उपलब्धि पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी और सॉफ्टबॉल के जिला महासचिव विनोद शर्मा व अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि साइकिलिस्ट रुचिका ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ के नारे को सार्थक किया है। उन्होंने कहा कि रुचिका ने अपने समर्पण, मेहनत और आत्मविश्वास से यह सिद्ध कर दिया कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और निष्ठा के साथ प्रयास किया जाए तो कोई भी बाधा रास्ता नहीं रोक सकती।

188 करोड़ कि विकास योजना की सौगात दी : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्रामगृह में जिला के विकास के लिए 188 करोड. रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने पटौदी विधानसभा क्षेत्र में 55 करोड़ 5 लाख 67 हजार की लागत से बनाए गए पंचगाव से फरुखनगर वाया जमालपुर डबल लेन मार्ग तथा 13 करोड़ 18 लाख 83 हजार की लागत से हेलीमंडी, फरुखनगर वाया मेहचाना मार्ग के नवीनीकरण का उद्घाटन किया। गुरुग्राम (जीएमडीए) द्वारा चंदूबुढ़ेडा में 63 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से बनाए गए 100 एमएलडी क्षमता की नवीन जल परिशोधन यूनिट-4 का उद्घाटन किया।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *