गुजरात में 1000 पशुपालक किसानों पर मुकदमा दर्ज

vardaannews.com

गुजरात के साबरकांठा जिले में साबर डेयरी के बाहर पशुपालक किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस पर हमला करने और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोप में एक पूर्व विधायक समेत 1000 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिनमें से 74 की पहचान हो गई है।

पुलिस उपाधीक्षक एके पटेल ने बताया कि पुलिस ने सोमवार के हिंसक विरोध प्रदर्शन के सिलसिले में अब तक 47 लोगों को गिरफ्तार किया है। और कांग्रेस के पूर्व विधायक जशुभाई पटेल सहित अन्य की तलाश जारी है जशुभाई पटेल साबरकांठा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ या साबर डेयरी के निदेशक भी हैं।

पशुपालकों ने दूध बहाकर विरोध किया किया : गुजरात में दूध के भाव और सालाना भत्ते में बढ़ोतरी की मांग को लेकर सोमवार को साबर डेयरी के बाहर एकत्रित हुए पशु पालक किसानों के साथ पुलिस की जोरदार झड़प हुई। इसमें तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गए व उनके चार वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस की ओर से आंसू गैस के 50 गोले छोड़े गए तथा लाठी चार्ज की गई। जिसमें कई पशुपालकों को चोटें आई। मंगलवार को इसके विरोध में कई पशुपालकों ने दूध डेयरी में देने के बजाय सड़क पर बहाकर विरोध जताया।

साबरकांठा जिले के बायड से निर्दलीय विधायक धवलसिंह झाला ने किसानों की मांग का समर्थन करते हुए कहां की साबर डेयरी गुजरात की बड़ी डेयरी है। उसे उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए। साबर डेयरी की ओर से इस बार दूध के भाव में सालाना बढ़ोतरी नहीं की गई है। इसके अलावा डेयरी के सदस्य पशुपालकों को वर्ष के अंत में दिया जाने वाला बोनस भी गत वर्ष के मुकाबले 102 करोड. रुपए कम दिया है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने व अन्य आरोप में पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 1000 लोगों पर मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *