हरिद्वार में कावड़ यात्रियों ने किया हाईवे जाम

vardaannews.com

हरिद्वार के रोहालकी की अंडरपास के करीब सोमवार शाम बाइक सवार के टकराने पर कावड़ यात्री भड़क गए। उन्होंने दिल्ली हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इस पर पुलिस को लाठियां की फटकार से खदेड़ना पड़ा। मामले में पुलिस ने तीन कावड़ यात्रियों को हिरासत में लिया है।

सोमवार शाम कावड़ यात्रियों का दाल बहादराबाद में रोहालकी की अंडरपास के निकट से गुजर रहा था। इसी बीच एक बाइक सवार की कावड़ यात्री से हल्की टक्कर हो गई। इस पर कावड़ यात्रियों ने कावड़ खंडित होने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर हंगामा मचाकर जाम लगा दिया। अधिकारियों ने स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। लेकिन कोई भी असर नहीं हुआ।

स्थिति को बिगड़ती देख पुलिस और सुरक्षा बलों को हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तीतर-बितर करना पड़ा। थाना अध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि हिरासत में लिए गए तीन कावड़ यात्रियों के विरुद्ध राष्ट्रीय राजमार्ग को अवरुद्ध करने और शांति व्यवस्था भंग करने के आरोप में कार्यवाही की जा रही है।

कावड़ मेला के दौरान पुलिस प्रशासन ने लक्सर-रुड़की मार्ग पर वाहनों से बाहर निकल रहे और अधिक ऊंचाई वाले म्यूजिक सिस्टम उतरवाए। वहीं पिछले साल डीजे कंपटीशन के दौरान हुए बवाल को देखते हुए इस बार पुलिस ने डीजे कसाना को लिखित नोटिस जारी किया है। एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है की मानकों से खिलवाड़ करते हुए डीजे हरिद्वार भेजा तो कार्यवाही की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर कानपुर के खेरेश्वर घाट पर रविवार देर रात कावड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु के गिरने से हंगामा हो गया। आरोप लगाया है की गंगा रोड तिराहे पर एक कावड़िए को सिपाही की लाठी लगी जिससे वह गिर गया। इस पर नाराज श्रद्धालुओं ने मौके पर ड्यूटी कर रहे स्काउट और सिपाही से मारपीट शुरू कर दी। कुछ ही देर में बवाल कर रही भीड़ 100 मीटर दूर शिवराजपुर थाने में घुस गई। अंदर घुसते ही सिपाहियों व दरोगा से झड़प और अभद्रता की गई। थाने में रखे सामान और महिला हेल्प डेस्क के कांच के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस का कहना है कि घायल कावड़िए को सीएचसी में भर्ती कराया गया लेकिन उसे शरारती तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर अराजकता फैलाई है।

यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने 20 नामजद और 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, मारपीट, सरकारी संपत्ति की तोड़फोड़ आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं मौके से हिरासत में लिए गए पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *