बिहार पुलिस में 19838 पदों के लिए 16 जुलाई से 3 अगस्त तक छह चरणों में लिखित परीक्षा होगी।
इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए ईओयू (आर्थिक अपराध इकाई) ने एडवाइजरी जारी किया है। खासतौर से साइबर अपराधों पर विशेष नजर रखी जाएगी। केंद्रीय चयन परिषद (सिपाही भर्ती) के विज्ञापन संख्या: 01/2025 के अनुसार राज्य के 8 जिलों में विभिन्न परीक्षाएं केंद्र पर लिखित परीक्षा की तिथि 16,20, 23, 27, 30 और 3 अगस्त है। साइबर अपराधियों या सामाजिक तत्व द्वारा सिपाही भर्ती से संबंधित लिखित परीक्षा के संबंध में अफवाह या भ्रम फैलाने के लिए फर्जी फोन कॉल या सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर भी नजर रखी जाएगी। एडवाइजरी में कहां गया की परीक्षा से संबंधित प्रश्न पत्र या उत्तर पत्र उपलब्ध कराने जैसी किसी भी व्यक्ति को फर्जी कॉल अथवा सोशल मीडिया पर ऐसे मैसेज आए और पैसे की मांग की जाए तो सतर्क हो जाए और सूचना नजदीकी थाने या साइबर थाने में दें।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business