(नई दिल्ली) बसंत विहार इलाके में शराब के नशे में धुत एक प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ऑडी कार से फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया। जिसमें दो लोगों की हालत गंभीर है। घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत मौके से भाग गया। लेकिन कुछ दूर जाने के बाद उसकी कार एक ट्रक से टकरा गई। जहां से पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार किया। चालक की पहचान द्वारका निवासी उत्सव शेखर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
सभी घायल की पहचान: घायलों की पहचान सबामी(45) उसकी पत्नी लाडो 40 रामचंद्र (45) उसकी पत्नी (35) और 11 साल की विमला के रूप में हुई है। विमला और लाडो की स्थिति गंभीर है। उनका इलाज चल रहा है। सभी घायल अजमेर राजस्थान के हैं, और मजदूरी करते हैं। सभी मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर सोते हैं।
जिला पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि 4 जुलाई को दे रात करीब 1:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मुनिरका फ्लाईओवर के नीचे फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चालक ने कार चढ़ा दी है। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रुप से घायल लाडो विला को एम्स ट्रामा सेंटर और अन्य 3 को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया।
आर्मी कैंप के गेट के पास कार टकरानई: पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी तभी पुलिस को शंकर विहार आर्मी कैंप के गेट के पास एक कार के सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराने की जानकारी मिली। साथ ही जानकारी मिली कि कार चालक नशे में है। पुलिस पहुंची तो वहां पर क्षति ग्रस्त कार ट्रक में घुसी मिली। जिसे पुलिस ने मौके से जब्त कर लिया। चालक ने बताया मैं फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल कर भाग रहा था। इसी दौरान कार की ट्रक के साथ टक्कर हो गई। पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर उसका मेडिकल कराया। जिसमें उसके शराब पीने की पुष्टि हुई।
घायलों की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई है। इसमें लाडो की पसली टूटने एवं विमला को गंभीर चोट की पुष्टि हुई है। पुलिस ने सबामी के ब्यान पर केस दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। वह अपने दोस्त की कार लेकर नोएडा से घर जा रहा था।
घायल सबामी ने पुलिस को बताया घटना के समय उसके परिवार वालों के अलावा अन्य लोग फुटपाथ पर सो रहे थे। घटना करीब 1:30 बजे रात की है। इसी दौरान कार फुटपाथ पर चढ़करका चढ़कर उनके परिवार वालों समेत अन्य लोगों को कुचल दिया। इसके बाद चालक ने कार से उतर कर उन्हें देखा और फिर कार लेकर भाग गया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद एक व्यक्ति उनके पास आया और एक कागज में कार का नंबर दिया।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business