पोर्टल पर 47 परसेंटेज क्षेत्रफल फर्जी मिले,सब्सिडी के लिए अपलोड के दूसरे की फसल के फोटो

vardaannews.com

(हिसार) कृषि विभाग द्वारा ढेंचा के बीच पर दी जा रही है लेने के लिए किसानों ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फर्जी रजिस्ट्रेशन करा लिए। विभाग के फिजिकल सर्वे में प्रदेश भर में सभी जिला में रजिस्टर्ड एरिया का 47% एरिया रिजेक्ट कर दिया। ढेंचा के बीज के लिए किसानों को ₹1000 प्रति एकड़ की सहायता सरकार की तरफ से दी जा रही थी।

प्रदेश भर में इस सब्सिडी के लिए 26942 एकड़ एरिया एमएफएमवाई पोर्टल पर रजिस्टर्ड करवाया गया था। जब  कृषि विभाग की टीमों ने जिलावार सर्वे किया तो 12788 एकड़ एरिया में ढेंचा की बिजाई नहीं मिली। ढेंचा के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन सोनीपत जिले में हुए और सबसे ज्यादा रिजेक्ट एरिया भी 2207 एकड़ यहीं से है। इसके अलावा जींद और नूंह जिले में फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाएं गए।

एचएसडीसी 90% सब्सिडी पर दे रहा था बीज :  पहली बार सब्सिडी की बजाय विभाग ने दी सहायता पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के आधार पर इस साल पहली बार ही किसानों को ₹1000 की सहायता दी जा रही है। इससे पहले ढेंचा का बीज हरियाणा सीड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन एचएसडीसी द्वारा रिजर्व प्राइस पर दिया जा रहा था। बीते साल यह बी 90% सब्सिडी पर दिया था। किसान को एक एकड़ के लिए 12 किलोग्राम बीज की थैली 195 रुपए में मिली थी।

गेहूं व धान के सर्कल में ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ाने को दी जा रही सहायता : ढेंचा की बिजाई गेहूं कटाई के बाद अप्रैल माह में होती है। 40 से 60 दिन के बीच धान की बिजाई से पहले ढेंचा घास को खेत में ही मिला दिया जाता है। गेहूं व धान के फसल चक्र के कारण जमीन की घट रही उपजाऊ शक्ति और ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ाने में ढेंचा सहायक होता है। इसीलिए सरकार द्वारा ढेंचा पर सहायता प्रदान की जा रही है।

किसान को ढेंचा की बिजाई करके अपलोड करनी थी फोटो : किसान को अपने खेत में ढेंचा की बिजाई करके फोटो मेरी फसल मेरा ब्यौरा पर अपलोड करनी थी। यह जीपीएस लोकेशन के साथ अपलोड की जानी थी। लेकिन जब कृषि विभाग की टीमों द्वारा जिलावार रजिस्टर्ड एरिया की फिजिकल वेरिफिकेशन की तो, कहीं दूसरे खेत से फोटो अपलोड मिले और कहीं दूसरी फसल खड़ी मिली। एक किसान पांच एकड़ तक ढेंचा बीज के लिए सहायता ले सकता था।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *