पिता ने टेनिस खिलाड़ी की चार गोलियां मार की हत्या, 1 दिन के रिमांड पर

vardaannews.com

टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या के मामले में उसके पिता दीपक यादव को एक दिन के रिमांड पर पुलिस ने लिया।

टेनिस की राष्ट्रीय खिलाड़ी राधिका यादव के हत्या के मामले में उसके पिता दीपक यादव अपना गुना कबूल किया है कि उन्होंने ही अपनी बेटी की हत्या की। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा कि वह बेटी की एकेडमी की कमाई खा गए, जिसके कारण उनकी बेटी उन्हें इस बात का हर वक्त ताना देती थी। और इसी कारण उन्होंने अपनी बेटी के तानों से परेशान होकर यह कदम उठाया।

हत्या की और भी है कई वजह : पुलिस का मानना है की हत्या की और कई वजह भी है। इसलिए पुलिस अब सोशल मीडिया पर करीब 1 साल पहले अपलोड किए गए राधिका के वीडियो को लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। इस वीडियो में राधिका एक युवक के साथ बाइक पर दिखाई दे रही है। पुलिस को शक है कि राधिका के किसी व्यक्ति के साथ रिलेशन में होने की वजह से तो उसकी हत्या नहीं की गई? पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया,जहां से उसे एक दिन के डिमांड पर पुलिस को सौंप दिया गया है।

वह सवाल जिनके जवाब पुलिस तलाश रही हैं:

1. जिस पिता ने बेटी को खेल में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर नेशनल लेवल तक पहुंचा वह उसकी सफलता के बाद इस तरह कैसे मौत के घाट उतार सकता है?

2. एकेडमी के लिए पिता ने ही लीज पर जमीन लेकर दी थी। एकेडमी पर एक करोड़ से अधिक खर्च किया। डेढ़ महीने में 50 खिलाड़ी ही सीखने आए थे। ऐसे में राधिका की कमाई कितनी हुई होगी कि पिता को ताने सुनने पड़े?

3. टेनिस खिलाड़ियों ने बताया कि राधिका का व्यवहार बहुत अच्छा था। उसने कभी घर के झगड़े का जिक्र नहीं किया। तो फिर ऐसा क्या हुआ की बेटी पिता के बीच इतनी दुश्मनी हो गई?

क्या है वायरल वीडियो में : राधिका ने पहले म्यूजिशियन इनामुल के साथ वीडियो बनाया था। जिसमें लव स्टोरी दिखाई गई थी। यह वीडियो पिछले जून में आया था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा : डॉ दीपक माथुर ने बताया कि डॉक्टरो के बोर्ड ने टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव का पोस्टमार्टम किया है। उन्होंने बताया कि राधिका को पीठ में चार गोलियां मारी गई थी। हालांकि,पुलिस ने गुरुवार को राधिका को तीन गोलियां लगे की बात कही थी। डॉक्टर का कहना है की गोली कितनी नजदीक से मारी गई थी, इसका खुलासा फॉरेंसिक लैब की रिपोर्ट में ही होगा।

पिता गुस्सैल प्रवृत्ति का: मृतक राधिका के पड़ोसियों का कहना है कि परिवार के लोग अच्छे हैं। राधिका जब बाहर निकलते तो सबसे हंस कर बात करती थी। लेकिन उनके पिता गुस्सैल प्रवृत्ति का हैं।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *