(हरियाणा) पंचकूला में एसीबी ने मंगलवार को सुबह एमडीसी सेक्टर- 5 स्थित स्टेट साइबर थाने में तैनात एएसआई जसवीर सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया। आरोपी एएसआई ने शिकायतकर्ता से 1.15 लख रुपए नगद रिश्वत ली। उसको थाना परिसर से ही गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एसीबी की टीम ने एएसआई का मेडिकल करवा कर,उसे कोर्ट में पेश किया।
शिकायतकर्ता ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि वह सेनेटरी ट्रेडिंग का निजी काम करता है। फरवरी 2024 में उसने मुथूट फाइनेंस कंपनी में सोना रखकर गोल्ड लोन लिया था। बाद में लोन चुकाने के लिए उसने कैश योर गोल्ड कंपनी सेक्टर- 20 पंचकूला से संपर्क किया। कंपनी ने 12 जून 2024 को उसके बैंक खाते में आरटीजीएस के जरिए 5 लाख 65 हजार रूपये डालें थे। इस रकम के बदले उसे मुथूट फाइनेंस से सोना लेकर कैश योर गोल्ड कंपनी को देना था, लेकिन कंपनी ने उसके खिलाफ साइबर थाना गुरुग्राम में शिकायत कर दी।
इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने शिकायतकर्ता और उसके परिचितों के बैंक खाते फ्रीज करवा दिए। फिर यह मामला पंचकूला के एमडीसी स्थित स्टेट साइबर थाना को ट्रांसफर कर दिया गया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि इस मामले की जांच एएसआई जसवीर सिंह कर रहा था। उसने मेरा फ्रिज बैंक खाता खुलवा दिया,लेकिन शिकायत बंद करने के बदले ढाई लाख रुपए की रिश्वत मांगी। कई बार मिन्नत करने के बाद वह 1 लाख 15 हजार रूपये पर राजी हुआ।
एसीबी ने शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई की। एएसआई जसबीर सिंह को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया उसके खिलाफ पीसी एक्ट की धारा 7 के तहत पंचकूला एसीबी थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business