मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत सीजन-4’ 24 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हो चुकी है।
‘पंचायत सीजन 4‘ काफी ट्रेंड में चल रही है: इस सीरीज में रिंकी का किरदार प्ले करने वाली सानविका ने बताया कि आज के समय में जब इतनी अधिक वेब सीरीज और फिल्में आ रही है। कई तो आते ही गुम हो जाती हैं। ऐसे में ‘ पंचायत’ जैसी वेब सीरीज का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहना और रिलीज के पहले ही दिन देख लिया जाना वाकई बहुत खुशी की बात है। इस वेब सीरीज से लोग खुद को कनेक्ट करते हैं। एक बात बताती हूं कि जब हम सीरीज के सेट पर जाते थे तो लगता था कि अपने ही घर आ गए हैं। सारी स्टार कास्ट परिवार की तरह ही रहती थी।
उन्होंने बताया कि मुझे और शायद मेकर्स को भी नहीं लगा था कि यह सीरीज इतना आगे तक जाएगी। हम हर प्रोजेक्ट को हिट होने के इरादे से करते हैं लेकिन उसे समय कोई इसकी सफलता की कल्पना भी नहीं कर सकता था। उसे वक्त तो मुझे सिर्फ इस बात की खुशी थी कि मुझे एक्टिंग का मौका मिला है। इस सीरीज का इतना सफल होना पूरी टीम के लिए एक सरप्राइज जैसा ही है। आजकल बहुत कम शो ऐसे होते हैं जिसे हर उम्र के लोग जुड़ाव महसूस करते हैं और पंचायत उनमें से एक वेब सीरीज है। सीरीज की राइटिंग भी काफी अच्छी तरह से की हुई है।
इस सीरीज की कहानी और सादगी इसकी सबसे बड़ी ताकत है। इसने हर पीढ़ी के लोगों के दिल को छुआ है। इस सीरीज में जो गांव की सादगी है वह हर उम्र और वर्ग के लोगों को अपनी-सी लगती है। बुजुर्ग लोग इसे देखकर अपने गांव और पुराने दिनों को याद करते हैं। साथी इसका स्क्रीन प्ले बहुत सरल और सच्चे पत्रों पर आधारित है, जो हर आम इंसान से जुड़ा हुआ है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business