फर्जीवाड़े से 2 साल तक की महिला ने एसआई(सब इंस्पेक्टर) ट्रेनिंग, रोब जमाया तो खुला राज

vardaannews.com

राजस्थान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और भर्ती प्रणाली पर बड़ा सवाल करने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने फर्जी सब इंस्पेक्टर (एसआई) बनकर न सिर्फ पुलिस अकादमी में 2 साल तक ट्रेनिंग ली, बल्कि वर्दी पहनकर अधिकारियों के साथ तस्वीरें खिंचवाई और इंटरनेट मीडिया पर खुद को एसआई के रूप में प्रचारित किया।

आरोपित की पहचान मोना बुगालिया उर्फ मूली देवी के रूप में हुई है। वह नागौर जिले के निमिया के बास गांव की रहने वाली है। उसे जयपुर से गिरफ्तार किया गया है। 2021 में सी भर्ती परीक्षा में फेल होने के बाद मोना ने खुद को मूली देवी नाम से पेश करते हुए फर्जी दस्तावेज तैयार किया और इंटरनेट मीडिया पर अपना चयन दिखाकर राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रवेश पा लिया। वहां उसने परेड,आउटडोर अभ्यास यहां तक की मंच से करियर जागरूकता भाषण भी दिया। तस्वीरों में वह आईपीएस और आरपीएस अधिकारियों के साथ नजर आती रही। शास्त्री नगर थाना अधिकारी महेंद्र यादव के अनुसार मोना पिछले 2 साल से फरार थी और सीकर में कोचिंग छात्र बनकर रह रही थी। एक व्हाट्सएप ग्रुप में फर्जी पहचान से शामिल होकर धमकी देने पर एक असली एसआई ने पुलिस अकादमी को शिकायत की जिसके बाद फर्जीवाड़ा उजागर हुआ। 2023 में दर्ज मामले के बाद जयपुर स्थित उसके किराए के कमरे पर छापेमारी में पुलिस वर्दी, फर्जी, आईडी, बैच, बेल्ट और 7 लाख रुपए नगद बरामद किए गए। आरोपी ने कबूला कि वह अधिकारियों के लिए आरक्षित गेट से प्रवेश करती थी ताकि उसकी पहचान उजागर ना हो। फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज करवाई शुरू कर दिया।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *