केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने कहा कि, देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में नागरिक उड्डयन सबसे तेज गति से बढ़ने वाला क्षेत्र है। यह 8 से 10 प्रतिशत की गति से आगे बढ़ा है और भारत में विश्व का तीसरा विशाल घरेलू सिविल एविएशन नेटवर्क बना है। बीते 10 वर्ष में देश में 88 नए हवाई अड्डे जोड़े गए हैं। यानी लगभग हर 40 दिन में एक नया हवाई अड्डा बन रहा है।
देहरादून में उद्घाटन के दौरान यह कहा कि 2030 तक भारत विश्व का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार बनेगा। देश में 2047 तक हवाई अड्डों की संख्या 400 तक पहुंचेगी। अहमदाबाद हादसे का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी जांच चल रही है, और जांच के बाद जो भी निर्णय लेने होंगे लिए जाएंगे। उन्होंने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तत्वाधान में यहां पर आयोजित उत्तर क्षेत्रीय राज्यों के नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में यह बात की। इस अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहाड़ी राज्यों के लिए पृथक पर्वतीय विमानन नीति बनाने का आग्रह किया।
नागरिक उड्डयन को और अधिक सशक्त बनाने के दृष्टिगत राज्यों से सुझाव लेने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने क्षेत्रीय सम्मेलनों की श्रृंखला शुरू की है। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय मंत्री नायडू ने कहां की आज देश में हवाई सेवा अधिक सुलभ, उपलब्ध हुए किफायती हुई है। उन्होंने कहा कि उत्तर क्षेत्रीय राज्यों में हवाई सेवाओं के विस्तार, हेलीपोर्ट की संभावना, मंत्रालय से मदद समेत तमाम बिंदुओं पर राय लेने के लिए क्षेत्रीय सम्मेलनों की शुरुआत की गई है। यह क्षेत्र केवल हवाई सेवा ही उपलब्ध नहीं करता,बल्कि रोजगार भी पैदा करता है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के नागरिक विमानन क्षेत्र में इतिहासिक प्रगति का प्रमाण है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business