मुस्लिम परिवार के 6 भाइयों ने सरकारी नाले की भूमि पर कब्जा का निर्माण शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पूछा तो मकान बनाने की बात कही। निर्माण के बीच वहीं दुकान भी बनाई गई, मगर ग्रामीण तब चौंक गए जब भवन निर्माण मस्जिद का आकार लेने लगा। मामले की शिकायत किए जाने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दी। पांच भाइयों को गिरफ्तार किया गया। निर्माण दिन मस्जिद को पुलिस ने सील कर दिया।
मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के सरायलिली उर्फ खोजापुर गांव में सरकारी नाले की जमीन पर कब्जा कर मस्जिद निर्माण किए जाने का है। इसकी जानकारी गांव के ही विकास ने फूलपुर पुलिस को दी। बताया कि कुछ लोग गांव का सौहार्द बिगड़ने के लिए सरकारी नाले की भूमि पर पहले मकान फिर दुकान और अब धार्मिक स्थल का निर्माण करवा रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली प्रभारी फूलपुर ने मुकदमा पंजीकृत कर उप जिला अधिकारी फूलपुर को रिपोर्ट सौंपी है। इसके बाद पुलिस व राजस्व की टीम ने गुरुवार देर रात निर्माणधीन धार्मिक स्थल को सील करने की कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। सभी को जेल भेज दिया गया। फूलपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि 6 सगे भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business