भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने गुरुवार को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर इंग्लैंड के विरुद्ध खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक जड़ते हुए अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज कर लिया।
गिल ने 311 गेंद पर जैसे ही 200 रन का आंकड़ा छुआ, उन्होंने कहीं रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाले। वह इंग्लैंड की धरती पर दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई और भारतीय कप्तान बन गए।
शुभ्मन गिल 387 गेंद में 30 चौके व तीन छक्कों की मदद से 269 रन बनाकर इंग्लैंड में उच्च स्कोर बनाने वाले व दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बन गए है। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम था जिन्होंने 1979 में 221 रन की पारी खेली थी। शुभ्मन गिल टेस्ट में भारत की ओर से दोहरा शतक लगाने वाले छठे कप्तान है। गिल की कप्तानी पारी से भारत ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 587 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया है। यह दोहरा शतक कप्तान के रूप में उनका पहला और कुल मिलाकर बेहद यादगार पारी है। इस उपलब्धि के साथ शुभमन गिल मंसूर अली खान पटौदी,सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और एम एस धोनी की उस विशिष्ट सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने भारत के लिए कप्तान के तौर पर टेस्ट में दोहरा शतक लगाया है।
गिल से पहले भारतीय कप्तान के तौर पर (दक्षिण अफ्रीका,इंग्लैंड,न्यूजीलैंड ऑस्ट्रेलिया) देश में सबसे बड़ा स्कोर मोहम्मद अजहरुद्दीन के नाम था। जिन्होंने 1990 में ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 192 रन बनाए थे। वहीं इंग्लैंड में कप्तान के रूप में अजहरुद्दीन का 179 रन (मैनचेस्टर 1990) सर्वोच्च स्कोर था। जिसे अब गिल ने पीछे छोड़ दिया है। दोहरा शतक जड़कर गिल ने यह साबित कर दिया है कि टेस्ट टीम की कमान एक भरोसेमंद और दमदार बल्लेबाज के हाथ में है। गिल के अलावा रविंद्र जडेजा ने 89 रन की शानदार पारी खेली और भारतीय टीम को विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने की नींव रखी।
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business