मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में फर्जीवाड़ा, मरे हुए व्यक्तियों के नाम पर कराया बीमा

vardaannews.com

मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग में पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। योजना में मृत्यु के पश्चात मिलने वाली बीमा राशि 2 लाख रुपए लेने के लिए, मृतकों को जिंदा बताकर पहले बीमा का प्रीमियम भरा गया। ज्यादा से ज्यादा लोगों के नाम पर ठगी करने के लिए मृत्यु स्थल यानी जिले से लेकर प्रदेश तक बदल दिए गए। एजेंसियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर दिए। इनके आधार पर सत्यापन कराकर बीमा कंपनियों से राशि ले ली गई। मामले में ग्रामीण क्षेत्रों में सचिवों की सांठगांठ सामने आई है। पूरे घोटाले की जांच आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की टीम कर रही है। इसमें विभिन्न बीमा कंपनियों से अभी तक 1500 से ज्यादा के सामने आए हैं। जिनमें अधिकतर फर्जी है, जिससे घोटाले की राशि करोड़ों में जा सकती है। इससे पहले उत्तर प्रदेश के संभल व रामपुर में भी इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं।

आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ग्वालियर को एक शिकायत फरवरी में मिली थी। जांच पड़ताल शुरू की गई तो अधिकारी भी अचंभित हो गए। पता चला कि ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में ऐसा गिरोह काम कर रहा है जो ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लक्ष्य करता है। दरअसल पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना में बीमा राशि तब मिलती है जब मृत्यु से कम से कम एक माह पहले बीमा कराया गया हो। जांच में सामने आया है कि पिछले कई साल से यह फर्जीवाड़ा चल रहा है। इसमें शहरी क्षेत्र से ज्यादा ग्रामीण लोग इसका शिकार हुए हैं, जिनमें पंचायत के सचिवों को मृत्यु प्रमाण पत्र दिए जाने का अधिकार होता है।

क्या है पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना? : 2015 में शुरू हुई प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत बीमा करने के लिए साल भर में मात्र 436 रुपए प्रीमियम देना होता है। 18 वर्ष से 50 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति इस योजना के तहत अपना बीमा करवा सकते हैं। सामान्य मृत्यु पर भी इसे 2 लाख रुपए बीमा क्लेम मिलता है। इसी तरह मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर 18 वर्ष से 70 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा किया जाता है। इसमें दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपए की राशि मिलती है।

news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *