एएसआई भर्ती-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने मंगलवार को हाई कोर्ट में अपनी मंशा स्पष्ट कर दी है। सरकार ने अतिरिक्त शपथ पत्र दायर कर कहां है कि वह इस भर्ती को रद्द नहीं कर रही। यह निर्णय सरकार ने मंत्रिमंडलीय उप समिति की 28 जून की रिपोर्ट में अनुशंसा, एसआईटी के चेयरमैन की 26 जून की संशोधित रिपोर्ट और 27 जून की सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट पर लिया। सरकार का पक्ष सुनकर कोर्ट ने मामले की अंतिम बहस 7 जुलाई तक तय करते हुए प्रार्थी पक्ष को कहा है कि,वह चाहे तो इस संबंध में लिखित बहस पेश कर सकते हैं। जस्टिस समीर जैन ने यह निर्देश कैलाश चंद्र शर्मा व अन्य की याचिका पर दिया।
सरकार के एजी राजेंद्र प्रसाद व एएजी विज्ञान शाह ने कोर्ट में मंत्रमंडलीय उप समिति व एसआईटी की रिपोर्ट पेश की। एजी ने कहा की एसआईटी अध्यक्ष ने मामले में प्रमुख गिरफ्तारियां हो जाने और बाकी की भी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है। इससे साबित हो जाएगा कि कौन गलत है और कौन सही। सरकार के निर्णय के बाद प्रार्थियों की याचिकाएं अब सारहीन हो गई है, इन्हें निश्तरित किया जाए। प्रार्थी चाहे तो नए सिरे से याचिकाएं दायर कर सकते हैं।
सरकार का तर्क : सरकार ने सांख्यिकी विभाग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा की भर्ती में 838 पद है और इसमें 53 ट्रेनिं एसआई आरोपी हैं। ज्ञानी मात्रा 6.3 फ़ीसदी। 2010 में 2016 की भर्तियों में भी चयनित अभ्यर्थियों का आंकड़ा 2021 की भर्ती के समान ही है।
प्रार्थी पक्ष का जवाब : सीनियर एडवोकेट आरपी सिंह व अधिवक्ता हरेंद्र नील ने कहा कि एसओजी ने पहली रिपोर्ट में भर्ती में अभ्यर्थियों का पृथक्करण करने को कहा था। लेकिन यह मुश्किल है। इसमें कई साल लग जाएंगे। 12 वांछित आरोपी भी फरार है। इन सब पर एक 1-1 लाख इनाम है। वही, 84 लोगों के खिलाफ अनुसंधान लंबित है। इसीलिए भर्ती में पृथक्करण नहीं हो सकता।
सरकार का तर्क : अधिवक्ता ओमप्रकाश सोलंकी ने कहा कि सरकार कोर्ट का समय खराब कर रही है। जब एक बार कमेटी में एसओजी ने भर्ती रद्द करने पर राय दे दी है, तो फिर दोबारा बहस क्यों की जा रही है?
यह अनुशंसा भी की :
1. एसआईटी अनुसंधान को आगे बढ़ाएं और फर्जी तरीके से चयनित सभी अभ्यर्थियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्यवाही की जाए।
2. भारती में चिह्नित किए गए आक्षेपित अभ्यर्थियों की सेवाएं खत्म की जाए और उन्हें आगामी राजकीय भर्ती परीक्षाओं से प्रतिबंधित किया जाए।
3. एएसआई-प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का निर्णय लेना इस समय प्रीमेच्योर रहेगा।
4. इस भर्ती में शामिल हुए अभ्यर्थियों के हितों की रक्षा के लिए आगामी नई भर्ती परीक्षा में पर्याप्त संख्या में पदों को विज्ञापित किया जाए। और आयु में छूट देने पर भी सकारात्मक विचार किया जाए
news #instagram #india #viral #trending #breakingnews #media #newsupdate #love #music #politics #follow #covid #like #instagood #berita #noticias #fashion #update #tv #usa #football #entertainment #beritaterkini #sports #explore #info #new #newspaper #business